• 10 हजार छात्रों ने किया नृत्य प्रदर्शन, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

    अमृतसर ! सिखों के पवित्र शहर अमृतसर में शनिवार को यहां 10,000 से अधिक छात्रों ने एक ही स्थान पर सबसे बड़ा नृत्य प्रदर्शन कर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस में अपना दावा पेश किया। आयोजकों ने कहा कि पंजाब के ऐतिहासिक खालसा कालेज परिसर में छात्रों ने मादक पदार्थो के सेवन के खिलाफ शपथ ली।...

    अमृतसर !   सिखों के पवित्र शहर अमृतसर में शनिवार को यहां 10,000 से अधिक छात्रों ने एक ही स्थान पर सबसे बड़ा नृत्य प्रदर्शन कर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस में अपना दावा पेश किया। आयोजकों ने कहा कि पंजाब के ऐतिहासिक खालसा कालेज परिसर में छात्रों ने मादक पदार्थो के सेवन के खिलाफ शपथ ली। सन फाउंडेशन और अमृतसर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डांस प्रदर्शन का विषय 'अपने पैरों को हिलाएं और ड्रग्स से दूर रहें' था। आयोजक ने कहा, "पूरे कार्यक्रम पर 10 सीसीटीवी कैमरों द्वारा नजर रखी गई और प्रतिभागियों के पांच मिनट के एकबद्ध प्रदर्शन के लिए 200 निर्णायक थे। प्रदर्शन को कोरियोग्राफर पंकज और प्रीति ने कोरियोग्राफ किया गया था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।" अमृतसर के उपायुक्त रवि भगत इस पहल के पीछे थे। उन्होंने कहा कि भव्य कार्यक्रम राज्य में चल रहे ड्रग निषेध अभियान को बढ़ावा देने के लिए होगा। आयोजकों ने बताया कि मुंबई में 2012 में 4,400 बच्चे इकट्ठे हुए और सबसे बड़ा नृत्य प्रदर्शन कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।


अपनी राय दें