• बिहार चुनाव : लालू के पुत्र तेजस्वी ने नामांकन का पर्चा भरा

    हाजीपुर ! राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए वैशाली जिले के राघोपुर से नामांकन का पर्चा दाखिल किया। तेजस्वी ने हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। ...

    हाजीपुर !   राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए वैशाली जिले के राघोपुर से नामांकन का पर्चा दाखिल किया। तेजस्वी ने हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद समेत राजद के कई नेता और कार्यकर्ता अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद तेजस्वी ने पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि यहां के मतदाता उन्हें जरूर आर्शीवाद देंगे और सेवा का मौका देंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में राघोपुर से जनता दल (युनाइटेड) के सतीश कुमार यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पराजित किया था। सत्तारूढ़ गठबंधन में यह सीट राजद के हिस्से में जाने के बाद सतीश इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। लालू प्रसाद के दूसरे पुत्र तेज प्रताप को राजद ने महुआ से पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। लालू और राबड़ी राघोपुर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में जद (यू), राजद और कांग्रेस एक गठबंधन के तहत चुनाव मैदान में हैं।


अपनी राय दें