• श्रीनिवासन ने ठाकुर को सर्वोच्च न्यायालय में घसीटा

    नई दिल्ली ! अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन एन श्रीनिवासन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर के बीच जारी कटुता आज सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंच गई। श्रीनिवासन ने शीर्ष अदालत में ठाकुर के खिलाफ याचिका दायर करके उन पर झूठा शपथ-पत्र दायर करने का आरोप लगाया है।...

     दोनों के बीच कटुता उजागर  ठाकुर पर झूठा शपथ-पत्र दायर करने का आरोप नई दिल्ली !   अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन एन श्रीनिवासन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर के बीच जारी कटुता आज सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंच गई। श्रीनिवासन ने शीर्ष अदालत में ठाकुर के खिलाफ याचिका दायर करके उन पर झूठा शपथ-पत्र दायर करने का आरोप लगाया है। श्रीनिवासन ने ठाकुर के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन ने कहा है कि ठाकुर ने उनके खिलाफ झूठे शपथपत्र और गलत बयानबाजी की है। बीसीसीआई ने हितों के टकराव के चलते श्रीनिवासन के बीसीसीआई की बैठकों में शामिल होने को लेकर स्थिति स्पष्ट करने संबंधी याचिका शीर्ष अदालत में दायर की थी, जिसे उसने कल ही खारिज किया था। ठाकुर ने अपनी मांग में बीसीसीआई की 28 अगस्त की कार्य समिति की बैठक का उल्लेख किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि श्रीनिवासन बैठक में शामिल होना चाहते थे। बोर्ड ने अपने अनुरोध में यह भी उल्लेख किया कि श्रीनिवासन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्वामित्व वाले ट्रस्ट का भी हिस्सा हैं, जो साफ तौर पर हितों के टकराव का मामला बनता है। श्रीनिवासन ने अपने आरोप के समर्थन में बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी, बीसीसीआई उपाध्यक्ष टीसी मैथ्यू और केरल क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज के शपथपत्र प्रस्तुत किए। इस हलफनामे के अनुसार श्रीनिवासन इस बैठक का हिस्सा थे और बैठक में मौजूद किसी भी सदस्य ने उनकी उपस्थिति को लेकर आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी।


अपनी राय दें