• विंडीज पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर

    दुबई । अंदरूनी विवाद से जूझ रहे वेस्टइंडीज को बुधवार को उस समय एक गहरा झटका लगा, जब उसकी टीम 2017 में इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने इतिहास में पहली बार क्वालीफाई नहीं कर पाई और बांग्लादेश को आठ टीमों के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का टिकट मिल गया।...

    एकदिवसीय रैंकिंग दुबई । अंदरूनी विवाद से जूझ रहे वेस्टइंडीज को बुधवार को उस समय एक गहरा झटका लगा, जब उसकी टीम 2017 में इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने इतिहास में पहली बार क्वालीफाई नहीं कर पाई और बांग्लादेश को आठ टीमों के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का टिकट मिल गया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के लिए आखिरी तारीख 30 सितम्बर 2015 थी और इस तारीख पर वनडे रैंकिंग में आठ शीर्ष टीमों को इस टूर्नामेंट में प्रवेश मिलना था, लेकिन कैरेबियाई टीम रैंकिंग में नौवें स्थान पर रहने के कारण चैंपियंस ट्राफी में जगह नहीं बना सकी। वर्ष 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने के बाद से यह पहला मौका है, जब कैरेबियाई टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगी। बांग्लादेश की टीम 2006 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में लौटेगी, जिसका आयोजन एक से 18 जून 2017 तक इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) करेगा। टूर्नामेंट में आठ शीर्ष टीमें विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, गत चैंपियन भारत, 1998 का विजेता दक्षिण अफ्रीका, 2000 का चैंपियन न्यूजीलैंड, 2002 का संयुक्त विजेता श्रीलंका, मेजबान इंग्लैंड, बंगलादेश और पाकिस्तान हिस्सा लेंगे। बांग्लादेश की टीम आखिरी बार चैंपियंस ट्राफी में भारत में खेली थी और तब वह क्वालीफाइंग राउंड में उतरी थी। उसे तब श्रीलंका से 37 रन से और वेस्टइंडीज से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। उसकी एकमात्र जीत जिम्बाब्वे के खिलाफ 101 रन की रही थी। इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में हुए विश्वकप में बांग्लादेश ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और क्वार्टरफाइनल तक स्थान बनाया था। इसके बाद से बांग्लादेश ने पाकिस्तान, भारत और दक्षिण अफ्रीका से एकदिवसीय शृंखला जीती और आईसीसी वनडे रैंकिंग में नौंवे स्थान से सातवें स्थान पर पहुंच गई। चैंपियंस ट्राफी में 15 मैच होंगे। आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुपों में बांटा जाएगा। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। टूर्नामेंट के ग्रुप और कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी। वर्ष 2017 की चैंपियंस ट्राफी की टीमों की पुष्टि हो जाने के बाद अगले टूर्नामेंट के लिए कटऑफ तारीख 30 सितंबर 2017 होगी। इस तारीख तक वनडे रैंकिंग की शीर्ष आठ टीमों को इंग्लैंड में आयोजित होने वाले 2019 के विश्वकप में सीधा प्रवेश मिलेगा। नौ से 12 रैंकिंग की चार टीमों को क्वालीफायर दौर से गुजरना पड़ेगा, जिसमें उनके साथ आईसीसी वल्र्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप और आईसीसी वल्र्ड क्रिकेट लीग डिवीजन दो की टीमें होंगी। इनमें से दो टीमें चुनी जाएंगी जो 2019 के विश्वकप में 10 टीमों की लाइनअप पूरी करेंगी। विश्वकप क्वालिफायर 2018 में खेला जाएगा। आईसीसी चैंपियंस ट्राफी की टीमें तय हो जाने के बाद 20 सितंबर 2017 तक होने वाली सभी द्विपक्षीय एकदिवसीय शृंखला का महत्व बढ़ जाएगा, क्योंकि दूसरी रैंकिंग के भारत और नौंवी रैंकिंग के वेस्टइंडीज के बीच 27 अंकों का ही फासला है। 1.ऑस्ट्रेलिया     (127) 2.भारत         (115), 3.दक्षिण अफ्रीका     (110), 4.न्यूजीलैंड         (109), 5.श्रीलंका        (103), 6.इंग्लैंड         (100), 7.बांग्लादेश         (96), 8.पाकिस्तान     (90), 9.वेस्टइंडीज     (88), 10.आयरलैंड     (49), 11. जिम्बाब्वे    (45), 12.अफगानिस्तान    (41)


अपनी राय दें