• चीन में सिलसिलेवार बम विस्फोटों में सात मरे

    बीजिंग ! चीन के दक्षिणपश्चिम लिउझोऊ शहर में सिलसिलेवार बम विस्फोटों में सात लोगों की मौत हो गई और 51 अन्य घायल हो गये। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने एक रिपोर्ट में बताया कि पुलिस ने इन विस्फोटों को आपराधिक कृत्य बताया है ...

    बीजिंग  !   चीन के दक्षिणपश्चिम लिउझोऊ शहर में सिलसिलेवार बम विस्फोटों में सात लोगों की मौत हो गई और 51 अन्य घायल हो गये। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने एक रिपोर्ट में बताया कि पुलिस ने इन विस्फोटों को आपराधिक कृत्य बताया है और संदिग्ध की पहचान 33 वर्षीय वेई के रुप में की गई है लेकिन जांच अभी चल रही है। “चाइना सेंट्रल टेलीविजन” ने अपने माइक्रोब्लाग पर दिखाई गई तस्वीरों में क्षतिग्रस्त इमारतों को दिखाया गया है। गुआनक्शी प्रांत के इस शहर में हुए विस्फोट में 51 लोग घायल हुए हैं। रिपोर्टों के अनुसार अस्पतालों, शॉपिंग मॉल, जेलों और सरकारी कार्यालयों को इन बमों का निशाना बनाया गया। रिपोर्टो में हालांकि आतंकवादी हमले की संभावना से इनकार किया गया है। शिन्हुआ ने बताया कि जन सुरक्षा मंत्रालय ने जांच में मदद के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को भेजा है।


अपनी राय दें