• कालेधन वाले सजा भुगतने के लिए तैयार रहें

    नयी दिल्ली ! विदेशी कालेधन का खुलासा कर इस पर लगने वाले भारी जुर्माने और कारावास की सजा से बचने की चाहत रखने वालों के लिए शुरू की गयी अनुपालन खिडकी आज बंद हो गयी और अब इस तरह के कालेधन वालों को जुर्माने के साथ ही कारावास की सजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।...

    नयी दिल्ली !  विदेशी कालेधन का खुलासा कर इस पर लगने वाले भारी जुर्माने और कारावास की सजा से बचने की चाहत रखने वालों के लिए शुरू की गयी अनुपालन खिडकी आज बंद हो गयी और अब इस तरह के कालेधन वालों को जुर्माने के साथ ही कारावास की सजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जो लोग 30 सितंबर तक इसके तहत अपने विदेशी कालेधन का खुलासा करेंगे उन्हें आगे परेशान नहीं किया जायेगा। हालांकि वित्त मंत्रालय ने चेताया था कि जो लोग अपने विदेशी कालेधन का खुलासा नहीं करेंगे उन्हें गंभीर परिणाम भुगताने के लिए तैयार रहना चाहिए जिसमें मनी लांड्रिग रोकथाम अधिनियम के तहत भारी जुर्माना, कारावास और संपत्ति जब्त करने का प्रावधान है। सरकार ने कालाधन (अघोषित विदेशी आय और संपदा) कानून 2015 के तहत विदेशी कालेधन के खुलासे के लिए तीन महीने का एकबारगी अनुपालन खिड़की शुरू की थी जिसकी अवधि आज पूरी हो गयी। इसके तहत कालेधन का खुलासा करने वालो को 60 प्रतिशत जुर्माना और कर चुकाना है। हालांकि सरकार को इस अनुपालन खिड़की से कोई विशेष सफलता नहीं मिली है और एक अनुमान के अनुसार 90 दिनोेें के भीतर करीब दो हजार करोड़ रुपये की विदेशी अघोषित संपत्ति का खुलासा किया गया है।


अपनी राय दें