• डिजिटल इंडिया के लिए सिर्फ ब्रांड एंबेसडर: सरकार

    नयी दिल्ली ! सरकार ने स्पष्ट किया है कि हाल में डिजिटल इंडिया के लिए किसी को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त नहीं किया गया है, सिर्फ इस वर्ष जुलाई में डिजिटल इंडिया सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर चार ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किये गये थे। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस संबंध में पिछले कुछ दिनों से मीडिया में आ रही खबरों का हवाला देते हुये यह स्पष्टीकरण जारी किया है।...

    नयी दिल्ली  !  सरकार ने स्पष्ट किया है कि हाल में डिजिटल इंडिया के लिए किसी को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त नहीं किया गया है, सिर्फ इस वर्ष जुलाई में डिजिटल इंडिया सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर चार ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किये गये थे। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस संबंध में पिछले कुछ दिनों से मीडिया में आ रही खबरों का हवाला देते हुये यह स्पष्टीकरण जारी किया है। उसने कहा है कि एक से सात जुलाई तक आयोजित डिजिटल इंडिया सप्ताह के दौरान चार लोगों को एक वर्ष के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था और उसके बाद इसके लिए किसी को नियुक्त नहीं किया गया है। बयान में कहा गया है कि अखिल भारतीय आईआईटीजेईई एंडवांस्ड टाॅपर 2015 के छात्र सतवत जगवानी, एडवांस्ड गर्ल्स टॉपर 2015 कृति तिवारी, लेखक एवं इथिकल हैकर अंकित फाड़िया और सैमसंग अमेरिका में काम करने वाले कंप्यूटर वैज्ञानिक एवं छठे सेंस के लेखक प्रणव मिस्त्री को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था और इसके बाद इसके लिए किसी को ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाया गया है। ब्रांड एंबेसडरों का उपयोग जागरूकता लाने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यकता अनुसार किया जायेगा।


अपनी राय दें