• स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री मोदी

    नयी दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आयरलैंड और अमेरिका के अपने एक सप्ताह के दौरे की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के साथ आज देर रात स्वदेश पहुंच गये। श्री मोदी आज एयर इंडिया के अपने आधिकारिक विमान से देर रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर राजधानी दिल्ली पहुंच गये। ...

    नयी दिल्ली !   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आयरलैंड और अमेरिका के अपने एक सप्ताह के दौरे की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के साथ आज देर रात स्वदेश पहुंच गये। श्री मोदी आज एयर इंडिया के अपने आधिकारिक विमान से देर रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर राजधानी दिल्ली पहुंच गये। वह न्यूयार्क से सुबह पांच बजकर तीस मिनट पर रवाना हुये थे। वह नई दिल्ली आने से पहले फ्रैंकफर्ट में भी रुके थे। 23 सितंबर को रवाना हुुये श्री मोदी का दौरा महत्वपूर्ण उपलब्धियों के साथ समाप्त हुआ। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की मुहिम को तेजी, डिजिटल इंडिया अभियान को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों का समर्थन एवं पर्यावरण संरक्षण में देश की सशक्त भूमिका उपलब्धि रही इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने आतंकवाद पर भी कड़ा रुख अख्तियार किया। श्री मोदी के इस दौरे में आतंकवाद पर कड़ा रुख अख्तियार किया जाना भी उपलब्धियों में रहा। भारत और अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त बयान जारी किया जिसमें दाउद इब्राहिम की डी कंपनी, जैश-ए-मोहम्मद एवं लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन माना गया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र समेत विभिन्न मंचों से आतंकवाद के खिलाफ आवाज को मजबूत किया और इसे एवं इसके समर्थकों को पारिभाषित किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान विकासशील देशों के समूह जी-4 के सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की पैरवी करते हुए इसे वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों एवं शक्ति संतुलन के अनुरूप बनाये जाने का आह्वान किया। जी-4 ने कहा कि स्थायी सदस्यता के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ इस महीने की शुरुआत में लिखित कार्रवाई शुरु हो चुकी है आैर यह इस दिशा में काफी महत्वपूर्ण कदम है। श्री मोदी ने इस दौरे में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसिस होलांदे, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना, मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल सीसी, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून समेत कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की एवं द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात नहीं की। श्री मोदी ने इस दौरे में राजनीतिक मुलाकातों से इतर देश में निवेश आकर्षित करने के लिए अमेरिका के उद्योग जगत के कार्यक्रमों में भी शिरकत की। उन्होंने फॉर्च्यून-500 कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों(सीईओ) के गोलमेज सम्मेलन को भी संबोधित किया। उन्होंने देश में कारोबार का माहौल आसान बनाने एवं स्टार्ट-अप क्रांति शुुरु करने का भरोसा दिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बैठक में आतंकवाद एवं जलवायु परिवर्तन पर चर्चा की।


अपनी राय दें