• यमन : शादी समारोह हमले में मृतकों की संख्या 131 हुई

    सना । यमन के तईज प्रांत में एक शादी समारोह के दौरान हुए एक संदिग्ध हवाई हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर कम से कम 131 हो गई है। संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार यह जानकारी दी। बीबीसी रपट के मुताबिक, सोमवार को मोचा के रेड सी पोर्ट के पास वहगा गांव में दो तंबुओं पर कथितरूप से मिसाइलें गिरीं। जहां हौती विद्रोही आंदोलन से जुड़े एक व्यक्ति का शादी समारोह चल रहा था। लेकिन सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने हमले की जिम्मेदारी से इनकार किया है। ...

    सना । यमन के तईज प्रांत में एक शादी समारोह के दौरान हुए एक संदिग्ध हवाई हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर कम से कम 131 हो गई है। संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार यह जानकारी दी। बीबीसी रपट के मुताबिक, सोमवार को मोचा के रेड सी पोर्ट के पास वहगा गांव में दो तंबुओं पर कथितरूप से मिसाइलें गिरीं। जहां हौती विद्रोही आंदोलन से जुड़े एक व्यक्ति का शादी समारोह चल रहा था। लेकिन सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने हमले की जिम्मेदारी से इनकार किया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने यमन में संघर्षरत पक्षों द्वारा मानव जीवन की उपेक्षा की निंदा की है। हज्‍जोह प्रांत के कई घरों में सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के हेलीकाप्टरों द्वारा हमला करने के एक दिन बाद सोमवार को यह घटना सामने आई है। इस हमले में 28 नागरिक मारे गए थे और 17 अन्य घायल हुए थे।


अपनी राय दें