• ‘स्वच्छता गीत’ गायेंगे सचिन

    नयी दिल्ली ! मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की गूंज देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए एक ‘स्वच्छता गीत’ तैयार किया गया है जिसे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जाने माने संगीतकार और गायक शंकर महादेवन के साथ गाते नजर आयेंगे।...

    नयी दिल्ली !   मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की गूंज देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए एक ‘स्वच्छता गीत’ तैयार किया गया है जिसे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जाने माने संगीतकार और गायक शंकर महादेवन के साथ गाते नजर आयेंगे। शहरी विकास मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को जनआंदोलन बनाने के आह्वान पर जानी मानी हस्तियों ने यह गीत तैयार किया है। इसका उद्देश्य देश के नागरिकों को एकजुट कर प्रेरित करना है जिससे ‘स्वच्छ भारत’ के सपने को पूरा किये जा सके। यह गीत प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है और इसका संगीत शंकर-एहसान-लोय की तिकड़ी ने दिया है । शंकर महादेवन कुछ अन्य पार्श्वगायकों के साथ मिलकर इसे गायेंगे। विश्व विख्यात क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इस गीत की कुछ लाइनें गायेंगे। फिल्म निर्माता और निर्देशक मुकेश भट्ट इसकी एक वीडियोे भी बना रहे हैं। मंत्रालय के अनुसार यह गीत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर की पूर्व संध्या पर जारी किये जाने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने गत वर्ष गांधी जयंती पर स्वच्छता मिशन की शुरूआत की थी । बाद में सचिन तथा कई अन्य हस्तियों को स्वच्छता अभियान के तहत देश भर में संदेश पहुंचाने के लिए चुने गये एंबेसडरों में भी शामिल किया गया था।


अपनी राय दें