• एयर इंडिया का सीएई से सिमुलेटर के लिए समझौता

    हैदराबाद ! विमानन कंपनी एयर इंडिया ने सोमवार को सीएई के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत सीएई यहां एयर इंडिया के सेंट्रल ट्रेनिंग इस्टैबलिशमेंट (सीटीई) के लिए ए320 पूर्ण उड़ान सिमुलेटर की आपूर्ति करेगी। सीएई नागरिक उड्डयन की मॉडलिंग, सिमुलेशन और प्रशिक्षण में दुनिया की अग्रणी कंपनी है।...

    हैदराबाद !   विमानन कंपनी एयर इंडिया ने सोमवार को सीएई के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत सीएई यहां एयर इंडिया के सेंट्रल ट्रेनिंग इस्टैबलिशमेंट (सीटीई) के लिए ए320 पूर्ण उड़ान सिमुलेटर की आपूर्ति करेगी। सीएई नागरिक उड्डयन की मॉडलिंग, सिमुलेशन और प्रशिक्षण में दुनिया की अग्रणी कंपनी है। नई सीएई 7000 एक्सआर श्रंखला वाले लेवल 'डी' 320 फुल फ्लाइट सिमुलेटर (एफएफएस) की आपूर्ति 2016 की प्रथम तिमाही में हो जाएगी। समझौते पर सीटीई में एयर इंडिया के कार्यकारी निदेशक-प्रशिक्षण ए.एस. सोमन और सीएई के मध्य पूर्व और भारतीय नागरिक उड्डयन कारोबार के उपाध्यक्ष दवे बैरेट ने हस्ताक्षर किए। एयर इंडिया के बयान में कहा गया है कि अत्याधुनिक पूर्ण इलेक्ट्रिक मोशन प्रणाली वाला सिमुलेटर पायलटों के प्रशिक्षण के लिए ज्यादा सटीक और विश्वसनीय संकेत देता है। इस पूर्ण उड़ान सिमुलेटर को सीटीई में पुराने दो ए320 सिमुलेटरों के पास ही स्थापित किया जाएगा। इसकी स्थापना के बाद एयर इंडिया अपने पायलटों को आधुनिकतम प्रौद्योगिकी के सहारे व्यापक प्रशिक्षण देने के काम में तेजी ला सकेगी।  


अपनी राय दें