• आरएसएस के इशारे पर चल रही है भाजपा की सरकार

    पटना ! मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी ने यहां बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के इशारे पर चल रही है। भाजपा (भाजपा) को आरएसएस की कठपुतली बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा देश में हिन्दुत्व को थोपना चाह रही है।...

    पटना !  मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी ने यहां बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के इशारे पर चल रही है। भाजपा (भाजपा) को आरएसएस की कठपुतली बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा देश में हिन्दुत्व को थोपना चाह रही है। येचुरी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पहले की मनोमहन सिंह की सरकार पर आरोप था कि इस सरकार का रिमोट सोनिया गांधी के हाथ में है। लेकिन मौजूदा सरकार पूरी तरह आरएसएस के इषारे पर चल रही है।"  आरएसएस के मोहन भागवत के 'आरक्षण समीक्षा' संबंधी बयान का उल्लेख करते हुए माकपा नेता ने कहा कि यह बयान भाजपा और आरएसएस की सोची -समझी हुई रणनीति का ही एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रारंभ से ही आरक्षण विरोधी रही है। इस बयान के माध्यम से बिहार चुनाव में सवर्ण जातियों को लामबंद करने की कोशिश की जा रही है।  येचुरी ने कहा कि बिहार चुनाव में सफलता के लिए भाजपा ने सारे हथियार छोड़ दिए हैं। उन्होंने बिहार चुनाव में वामदलों के अच्छे प्रदर्शन का दावा करते हुए कहा कि बिहार में वामदल तीसरे विकल्प के रूप में उभरकर सामने आई है।  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जातीय गोलबंदी के नाम पर बिहार में सिर्फ लोगों को धोखा दिया गया है। नीतीश पर उन्होंने लोगों को छलने का आरोप लगाया।


अपनी राय दें