• शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 171 अंक ऊपर

    मुंबई । देश के प्रमुख शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 171.15 अंकों की तेजी के साथ 25,822.99 पर और निफ्टी 33.95 अंकों की तेजी के साथ 7,845.95 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 125.31 अंकों की गिरावट के साथ 25,526.53 पर खुला और 171.15 अंको या 0.67 फीसदी तेजी के साथ 25,822.99 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,934.02 के ऊपरी और 25,386.48 के निचले स्तर को छुआ।...

    मुंबई । देश के प्रमुख शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 171.15 अंकों की तेजी के साथ 25,822.99 पर और निफ्टी 33.95 अंकों की तेजी के साथ 7,845.95 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 125.31 अंकों की गिरावट के साथ 25,526.53 पर खुला और 171.15 अंको या 0.67 फीसदी तेजी के साथ 25,822.99 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,934.02 के ऊपरी और 25,386.48 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स से 30 शेयरों में से 19 में तेजी रही। ल्युपिन (2.83 फीसदी), वेदांता (2.71 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.17 फीसदी), एमएंडएम (2.10 फीसदी) और आईटीसी (1.28 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शहरों में प्रमुख रहे टाटा मोटर्स (1.73 फीसदी), भारती एयरटेल (1.49 फीसदी), भेल (1.24 फीसदी), गेल (0.86 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.79 फीसदी)। 

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 74.65 अंकों की गिरावट के साथ 7,737.35 पर खुला और 33.95 अंकों या 0.43 फीसदी तेजी के साथ 7,845.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,882.90 के ऊपरी और 7,723.25 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 49.65 अंकों की तेजी के साथ 10,574.19 पर और स्मॉलकैप 76.69 अंकों की तेजी के साथ 10,879.56 पर बंद हुआ।


     बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.70 फीसदी), बैंकिंग (1.46 फीसदी), रियल्टी (1.06 फीसदी), तेल एवं गैस (1.00 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.70) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के दो सेक्टरों- बिजली (0.31 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.03 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,522 शेयरों में तेजी और 1,156 में गिरावट रही, जबकि 101 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

अपनी राय दें