• पीएसीएल पर 7,269 करोड़ का जुर्माना

    नई दिल्ली ! बाजार नियामक सेबी ने पल्र्स एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) और इसके चार निर्देशकों पर 7,269 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। पीएसीएल को यह रकम 45 दिनों के भीतर चुकानी होगी। सेबी द्वारा किसी कंपनी पर लगाई गई यह सबसे बड़ा जुर्माना है। सेबी के अनुसार पीएसीएल के निर्देशक तरलोचन सिंह, सुखदेव सिंह, गुरमीत सिंह और सुब्रता भट्टाचार्य ने लोगों से अवैध तरीके से पैसा जुटाया है।...

    सेबी ने कसा शिकंजा, 45 दिन में जमा करनी होगी रकम किसी कंपनी पर लगाया गया यह सबसे बड़ा जुर्माना नई दिल्ली !   बाजार नियामक सेबी ने पल्र्स एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) और इसके चार निर्देशकों पर 7,269 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। पीएसीएल को यह रकम 45 दिनों के भीतर चुकानी होगी। सेबी द्वारा किसी कंपनी पर लगाई गई यह सबसे बड़ा जुर्माना है। सेबी के अनुसार पीएसीएल के निर्देशक तरलोचन सिंह, सुखदेव सिंह, गुरमीत सिंह और सुब्रता भट्टाचार्य ने लोगों से अवैध तरीके से पैसा जुटाया है। इसके चलते कंपनी पर इतना बड़ा जुर्माना लगाया गया है। पिछले साल सेबी ने पीएसीएल को पिछले 15 साल में फर्जी योजनाओं के माध्यम से जुटाए गए 49,100 करोड़ रुपए निवेशकों को वापस करने का आदेश दिया था। हालांकि इस आदेश के खिलाफ पीएसीएल ने सेट में अपील की थी। लेकिन पीएसीएल की अपील को खारिज करते हुए पिछले महीने सेट कंपनी की अपील खारिज करते हुए निवेशकों को पैसा वापस करने को कहा था। सेबी ने अपने आदेश में कहा है कि पीएसीएल ने पिछले एक साल में भारी मात्रा में निवेशकों से अवैध योजनाओं के माध्यम से पैसा जमा किया है। इसके चलते कंपनी का मुनाफा सिर्फ एक साल के भीतर बढ़कर 2,423 करोड़ हो गया। 


अपनी राय दें