• अमेरिका से हेलीकॉप्टर खरीदेगा भारत

    नई दिल्ली ! केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग से अपाचे और चिनूक हेलीकॉप्टर की खरीदी से संबंधित सौदे को मंजूरी दे दी। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति (सीसीएस) की आज बैठक हुई, जिसमें 2.5 अरब डॉलर के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इसके तहत 22 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्ट और 15 चिनूक हैवी-लिफ्ट हेलीकॉप्टर खरीदे जाएंगे। ...

    2.5 अरब डॉलर के प्रस्ताव को मंजूरी  सभी मौसम में काम आते हैं  ये हेलीकॉप्टर्स  एक मिनट में 128 लक्ष्यों को ट्रेक करने मेंं सक्षम  16 लक्ष्यों पर एक साथ निशाना लगाने की क्षमता नई दिल्ली !   केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग से अपाचे और चिनूक हेलीकॉप्टर की खरीदी से संबंधित सौदे को मंजूरी दे दी। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति (सीसीएस) की आज बैठक हुई, जिसमें 2.5 अरब डॉलर के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।  इसके तहत 22 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्ट और 15 चिनूक हैवी-लिफ्ट हेलीकॉप्टर खरीदे जाएंगे।  बोइंग ने वैश्विक बोली में यह ठेका 2013 में जीता था, लेकिन यह सौदा आगे नहीं बढ़ पाया। इस साल अगस्त में बोइंग ने 13वीं बार मूल्य समय सीमा को आगे बढ़ाया, जो सितंबर को समाप्त हो रही है। वित्त मंत्रालय ने इस सप्ताह के शुरू में इस सौदे को हरी झंडी दिखा दी थी।  अपाचे की तैनाती सोवियत युग वाले एमआई-35 लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की जगह की जाएगी। इन पर हेलफायर और स्टिंगर प्रक्षेपास्त्र तैनात किए जाएंगे। सेना ने सरकार से 39 अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदने की मांग की है। अपाचे की खरीदी में हेलीकॉप्टर के लिए बोइंग के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया जाएगा, जबकि इसके हथियारों, राडारों और अन्य उपकरणों के लिए अमेरिका सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करना होगा।


अपनी राय दें