• सेंसेक्स 541 अंकों की गिरावट के साथ 25,651.84 पर हुआ बंद

    मुंबई । देश के प्रमुख शेयर बाजारों में आज को भारी गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 541.14 अंकों की गिरावट के साथ 25,651.84 पर और निफ्टी 165.10 अंकों की गिरावट के साथ 7,812.00 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 81.39 अंकों की तेजी के साथ 26,274.37 पर खुला और 541.14 अंको या 2.07 फीसदी गिरावट के साथ 25,651.84 पर बंद हुआ। ...

    मुंबई । देश के प्रमुख शेयर बाजारों में आज भारी गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 541.14 अंकों की गिरावट के साथ 25,651.84 पर और निफ्टी 165.10 अंकों की गिरावट के साथ 7,812.00 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 81.39 अंकों की तेजी के साथ 26,274.37 पर खुला और 541.14 अंको या 2.07 फीसदी गिरावट के साथ 25,651.84 पर बंद हुआ।


    दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,339.10 के ऊपरी और 25,571.34 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.70 अंकों की तेजी के साथ 8,014.80 पर खुला और 165.10 अंकों या 2.07 फीसदी गिरावट के साथ 7,812.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,021.60 के ऊपरी और 7,787.75 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही। मिडकैप 168.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,524.54 पर और स्मॉलकैप 132.43 अंकों की गिरावट के साथ 10,802.87 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। धातु (4.24 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (3.10 फीसदी), बिजली (3.09 फीसदी), बैंकिंग (3.04 फीसदी) और रियल्टी (2.54 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।

अपनी राय दें