• आईडीएफसी को मिली अतिरिक्त प्रावधान की मंजूरी

    मुंबई ! रिजर्व बैंक ने गैर बैंकिंग वित्तीय क्षेत्र की कंपनी आईडीएफसी लिमिटेड को उसके पास पडे 2500 करोड़ रुपये में से जोखिम में फंसी परिसंपत्तियों के लिए प्रावधान करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने आज बीएसई को बताया कि संकट प्रबंधन एवं पारदर्शिता की नीति के मद्देनजर जोखिम में फंसी परिसंपत्तियों के आकलन के बाद इस अतिरिक्त प्रावधान का निर्णय लिया गया है।...

    मुंबई !   रिजर्व बैंक ने गैर बैंकिंग वित्तीय क्षेत्र की कंपनी आईडीएफसी लिमिटेड को उसके पास पडे 2500 करोड़ रुपये में से जोखिम में फंसी परिसंपत्तियों के लिए प्रावधान करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने आज बीएसई को बताया कि संकट प्रबंधन एवं पारदर्शिता की नीति के मद्देनजर जोखिम में फंसी परिसंपत्तियों के आकलन के बाद इस अतिरिक्त प्रावधान का निर्णय लिया गया है। उसने कहा कि अकाउंटिंग के सिद्धांतों के अनुसार ये प्रावधान चालू वित्त वर्ष की इस तिमाही के परिणाम के मुनाफा या नुकसान में जोड़ा जाएगा। उसने कहा कि इससे शेयरधारकों में वितरित होनेवाले मुनाफा पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।


अपनी राय दें