• खेल को बचपन से जोड़ना होगा :अखिलेश

    आगरा ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बड़ा खिलाड़ी बनाने के लिए खेल को बचपन से जोड़ना होगा। अखिलेश शनिवार को यहां आईएसएल टीम दिल्ली डायनामोज की आधिकारिक जर्सी लांच कर रहे थे। टीम के मैनेजर और मशहूर फुटबालर राबाटो कार्लोस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ा खिलाड़ी बनाने के लिए खेल को बचपन से जोड़ना होगा...

    आगरा  !  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बड़ा खिलाड़ी बनाने के लिए खेल को बचपन से जोड़ना होगा। अखिलेश शनिवार को यहां आईएसएल टीम दिल्ली डायनामोज की आधिकारिक जर्सी लांच कर रहे थे। टीम के मैनेजर और मशहूर फुटबालर राबाटो कार्लोस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ा खिलाड़ी बनाने के लिए खेल को बचपन से जोड़ना होगा ताकि वह युवा होकर होनहार खिलाड़ी बने। उन्होंने कहा,“ बच्चा जहां से पढ़ाई शुरु करता है खेल के गुर भी उसे वहीं से दिया जाना चाहिए। जो देश ऐसा करता है उसके खिलाड़ी उतने ही होनहार निकलकर देश का नाम ऊंचा करते हैं। यह बड़ी खुशी की बात है कि क्रिकेट के साथ ही अब देश में कबड्डी और कुश्ती जैसे खेलों की तरफ बच्चों का रुझान बढ़ा है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा फुटबाल खेला जाता है । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार खेलों को लगातार बढ़ावा दे रही है । खिलाडियों को सम्मानित किया जा रहा है । फुटबाल को भी बढ़ावा दिया जायेगा । क्रिकेट के दो स्टेडियमों की तरह जल्द ही फुटबाल स्टेडियम बनाने के लिए एमओयू किया जायेगा । अखिलेश ने कहा ,“ एक समय था देश की हाकी टीम में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी हुआ करते थे अब स्थिति बदली है । उनकी सरकार हाकी को भी बढ़ावा देने का काम करेगी। गरीब और गांव से जुड़े खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है ,इसीलिए कबड्डी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।” इस अवसर पर कार्लोस ने मुख्यमंत्री को जर्सी और फुटबाल भेंट की। 


अपनी राय दें