• रेडियो के बाद अब ऑनलाइन रमन

    रायपुर ! छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह देश के पहले मुख्यमंत्री होंगे जो अब हर महीने सोशल मीडिया (फेसबुक) पर नये-नये विषयों में आम जनता के द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देंगे। उनका यह कार्यक्रम लाइव होगा। पहला कार्यक्रम इस महीने की 26 तारीख को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री सवेरे 11 बजे से 12 बजे तक जनता द्वारा फेसबुक क्यू एण्ड ए में हैजटेगरमनकनेक्टस के साथ पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देंगे।...

    हर माह जनता के सवालों का देंगे जवाब रायपुर !  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह देश के पहले मुख्यमंत्री होंगे जो अब हर महीने सोशल मीडिया (फेसबुक) पर नये-नये विषयों में आम जनता के द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देंगे। उनका यह कार्यक्रम लाइव होगा। पहला कार्यक्रम इस महीने की 26 तारीख को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री सवेरे 11 बजे से 12 बजे तक जनता द्वारा फेसबुक क्यू एण्ड ए में हैजटेगरमनकनेक्टस के साथ पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देंगे। इस महीने का विषय कौशल उन्नयन होगा। मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में इस कार्यक्रम के लिए बनाए गए विशेष पोस्टर हैजटेगरमनकनेक्टस  का अनावरण किया। इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग के सचिव एवं आयुक्त श्री गणेश शंकर मिश्रा तथा मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री रजत कुमार भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री का यह मासिक कार्यक्रम नये विषयों पर केन्द्रित रहेगा। उल्लेखनीय है कि देश में पहले भी कई केन्द्रीय मंत्रियों ने फेसबुक के माध्यम से लोगों से संवाद स्थापित किया है, लेकिन ऐसा करने वाले डॉ. रमन सिंह देश के पहले मुख्यमंत्री होंगे जो फेसबुक क्यू एण्ड ए के माध्यम से लोगों के सवालों का जवाब देंगे। आम नागरिकों से अपील की गयी है कि वे अपने सुझाव 19 सितम्बर से 26 सितम्बर तक हैजटेगरमनकनेक्टस  में पोस्ट करें। कौशल उन्नयन से संबंधित किसी भी प्रकार के सवाज मुख्यमंत्री से फेसबुक पर पूछे जा सकेंगे।


अपनी राय दें