• दिल्ली सरकार पर प्याज घोटाले का आरोप

    नयी दिल्ली ! प्याज की कीमतों में अभूतपूर्व बढोतरी के बाद दिल्ली सरकार द्वारा सस्ती कीमतों पर प्याज बेचने के मामले में करोड़ों रुपये का कथित घोटाला सामने आया है। एक आरटीआई द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने 2500 टन प्याज 14 से 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा था जिसका औसतन दाम 16 रुपये प्रति किलो बैठता है।...

    नयी दिल्ली !  प्याज की कीमतों में अभूतपूर्व बढोतरी के बाद दिल्ली सरकार द्वारा सस्ती कीमतों पर प्याज बेचने के मामले में करोड़ों रुपये का कथित घोटाला सामने आया है। एक आरटीआई द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने 2500 टन प्याज 14 से 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा था जिसका औसतन दाम 16 रुपये प्रति किलो बैठता है। प्याज की कीमतों में उछाल आने के बाद सरकार की तरफ से सस्ता प्याज बेचने के दावे के समय यह कहा गया था कि उसने 33 रुपये प्रति किलो पर प्याज खरीदा था और खरीद की कुल लागत 40 रुपये प्रति किलो बैठती है। लोगों को राहत देने के लिए सरकार दस रुपये प्रति किलो की सब्सिडी देगी और इसे जनता को 30 रुपये प्रति किलो पर बेचा गया था। आरटीआई से हुए इस खुलासे के बाद भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने अरविंद केजरीवाल की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सस्ता प्याज खरीदकर महंगे भाव पर बेचने के मामले की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बात भी सामने आनी चाहिए कि करोड़ों रुपये की कथित कमाई में कौन कौन लोग शामिल है।  गाैरतलब है कि नेफेड ने भी कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार द्वारा सस्ता प्याज खरीदकर महंगा बेचे जाने की बात कही थी।

अपनी राय दें