• हम अच्छी स्थिति में हैं: सोमदेव

    नयी दिल्ली ! भारत को नंबर एक टीम चेक गणराज्य के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में 1-1 की बराबरी दिलाने वाले सोमदेव देवबर्मन ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम इस समय अच्छी स्थिति में है।...

    नयी दिल्ली !  भारत को नंबर एक टीम चेक गणराज्य के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में 1-1 की बराबरी दिलाने वाले सोमदेव देवबर्मन ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम इस समय अच्छी स्थिति में है। सोमदेव ने चेक गणराज्य के नंबर एक खिलाड़ी जिरी वेस्ली को 7-6, 6-4, 6-3 से हराने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पहले दिन 1-1 की बराबरी के बाद मैं यह कह सकता हूं कि हम अच्छी स्थिति में हैं। हालांकि कोई भी इस मुकाबले में हमें दावेदार नहीं मान रहा था और हमें छुपा रुस्तम कहा जा रहा था। पहले दिन चेक टीम को 1-1 पर रोकना निश्चित ही सुखद है अौर मैं अपनी आज की जीत से बेहद खुश हूं।” सोमदेव ने कहा, “शनिवार को युगल मैच में हम जरूर दावेदार के रूप में उतरेंगे। उम्मीद है कि लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना हमें बढ़त दिलायेंगे लेकिन रविवार को उलट एकल मैचों में चेक खिलाड़ी फिर से दावेदार रहेंगे। उनके तरकश में अभी हथियार बाकी हैं और वे न केवल युगल में बल्कि उलट एकल मैचों में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं।” अपने प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुये सोमदेव ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं बेहद खुश हूं। किसी को मेरे जीतने की उम्मीद नहीं थी लेकिन मैंने अपनी सर्वश्रेष्ठ सर्विस का प्रदर्शन किया।”  उन्होंने कहा, “जब आपसे कोई जीतने की उम्मीद नहीं लगाता है तब आप पर कोई दबाव नहीं होता। यह बात मेरे फायदे में रही और मैंने पूरी सहजता के साथ अपना गेम खेला। मेरी सर्विस सबसे बेहतर रही। यदि मैं कहूं कि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ सर्विस करने वाला दिन था तो गलत नहीं होगा। मेरी दूसरी सर्विस भी अच्छी थी और बैंच पर बैठे साथी खिलाड़ी लगातार मुझे सलाह दे रहे थे जिससे मेरा मनोबल ऊंचा बना रहा।”  भारतीय खिलाड़ी ने कहा, “मैच के पहले दो गेम काफी संघर्षपूर्ण थे। वेस्ली की सर्विस बहुत दमदार है लेकिन यहां की गर्मी में वह लंबी रैलियों से बचना चाह रहे थे। मैं उनकी पहली सर्विस को ठीक से पढ़ना चाहता था ताकि सही जगह पर रिटर्न से उन पर दबाव बना सकूं।” पहला एकल हारने वाले यूकी भांबरी की सराहना करते हुये सोमदेव ने कहा, ‘‘पहले दो सेट अासानी से हारने के बाद यूकी तीसरे सेट में बहुत अच्छा खेले। यदि वह तीसरे सेट के 11वें गेम में 0-40 की बढत को ब्रेक में भुना देते तो शायद मैच का परिणाम कुछ और होता। यूकी ने मैच में निश्चित रूप से अच्छा खेल दिखाया लेकिन पहले दो सेट के नतीजों ने मैच का रुख बदल दिया।” रविवार के उलट एकल मैच की अपनी तैयारियों के लिये सोमदेव ने कहा, “मेरी युगल मैच के दौरान चीयरलीडर की भूमिका रहेगी। मैं खुद को रिलेक्स करूंगा। दस घंटे की लंबी नींद लूंगा ताकि मैं पूरी तरह तरोताजा होकर उलट एकल मैच में उतर सकूं। मैं उम्मीद करता हूं कि उस दिन भी मेरी सर्विस आज की तरह अच्छी रहेगी।”


अपनी राय दें