• मेरी ट्राफी देश को समर्पित:सानिया

    हैदराबाद ! वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन में स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ महिला युगल खिताब जीतने के बाद स्वदेश लौंटी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा है कि उनकी जीत देशवासियों को समर्पित है। अपने पांचवें ग्रैंड स्लैम से उत्साहित सानिया ने इस ट्रॉफी को भारत की जनता को समर्पित किया। अब उन्हें बुधवार को होने वाली अपनी बहन अनम की सगाई का इंतजार है।...

    हैदराबाद !   वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन में स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ महिला युगल खिताब जीतने के बाद स्वदेश लौंटी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा है कि उनकी जीत देशवासियों को समर्पित है। अपने पांचवें ग्रैंड स्लैम से उत्साहित सानिया ने इस ट्रॉफी को भारत की जनता को समर्पित किया। अब उन्हें बुधवार को होने वाली अपनी बहन अनम की सगाई का इंतजार है। अनम की हैदराबाद के उद्योगपति अकबर रशीद से ‍सगाई होने वाली है। सानिया ने हैदराबाद हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा “मैंने हमेशा ही अपनी जीत को देशवासियों को समर्पित किया है। यूएस ओपन खिताब जीतना शानदार उपलब्धि है और मैं सभी प्रशंसकों का उनके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करती हूं।” उन्होंने कहा “अब मेरा ध्यान पारिवारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पर रहेगा। मैं अगले कुछ दिनों तक अपनी बहन अनम की सगाई की रस्म में व्यस्त रहूंगी। मैं इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लूंगी और परिवार के साथ समय बिताऊंगी। सानिया और उनकी स्विस जोड़ीदार हिंगिस का यह लगातार दूसरा ग्रैंड स्लेम है। विश्व की नंबर एक जोड़ी ने मार्च में ही एकसाथ खेलना शुरू किया था और जुलाई में विंबलडन खिताब जीता। सानिया ने इस दौरान उन्हें खेल रत्न दिये जाने पर हुई आलोचनाओं का भी जवाब दिया। सानिया को यूएस ओपन के लिये अमेरिका रवाना होने से ठीक पहले देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था लेकिन सरकार के इस निर्णय की काफी आलोचना भी हुई थी। विश्व की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी ने इस बारे में कहा“ मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि मुझे इन बातों से अब फर्क नहीं पड़ता है। मैं इतना जानती हूं कि मैंने बहुत लोगों को उनके अखबार बेचने और टीआरपी बढ़ाने में मदद की है। मुझे खुशी है कि बिना किसी मुद्दे के भी मुझे इतना प्रचार मिलता है।” उन्होंने कहा“ मैं टेनिस खेलती हूं अपने लिये, अपने परिवार और अपने देश के लिये। मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देती कि किसने क्या कहा है। मैं आलोचकों को अपने रैकेट से जवाब देती हूं। मुझे खेलना पसंद है क्योंकि यह मुझे बहुत खुशी देता है।” सानिया को 18 सितंबर से शुरू हो रहे डेविस कप में भी भारतीय टीम में हिस्सा लेना है। भारत डेविस कप में चेक गणराज्य के खिलाफ उतरेगा।


अपनी राय दें