• बिहार : मांझी का 'हम' मंझधार में, देवेंद्र यादव ने ‘बाय’ कहा

    देवेंद्र यादव ने पटना में हम से इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी को सीटें नहीं, 'खैरात' मिली है। उन्होंने कहा कि मांझी ने भाजपा के साथ समझौता नहीं, बल्कि 'समर्पण' किया है। ...

    जीतन राम मांझी को सीटें नहीं, 'खैरात' मिली है

    मांझी ने भाजपा के साथ समझौता नहीं, बल्कि 'समर्पण' किया है

    पटना। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के बीच बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सुलह जरूर हो गई है, लेकिन हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के भीतर कलह जारी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हम के वरिष्ठ नेता देवेंद्र यादव ने मांझी पर भाजपा के आगे घुटने टेकने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

    देवेंद्र यादव ने पटना में हम से इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी को सीटें नहीं, 'खैरात' मिली है। उन्होंने कहा कि मांझी ने भाजपा के साथ समझौता नहीं, बल्कि 'समर्पण' किया है

    यादव ने कहा कि इसके पूर्व ही उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर विरोध दर्ज किया था। भाजपा पर मांझी को 'ब्लैकमेल' करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस सीट बंटवारे से पार्टी के कार्यकर्ता भी नाखुश हैं।


    उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में हुई पार्टी की बैठक में नहीं बुलाए जाने पर भी नाराजगी जताई।

    इधर, हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने यादव के इस्तीफे की पुष्टि की, मगर कहा कि उनका इस्तीफा अब तक पार्टी मुख्यालय नहीं पहुंचा है।

    उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 160 सीटें अपने पास रखी हैं और राजग के घटक दल 'हम' को 20 सीटें दी हैं। मांझी इससे संतुष्ट हैं।

अपनी राय दें