• पेटलावदकांड के आरोपी कासवा परिवार जैन समाज से निष्काषित

    इंदौर ! मध्यप्रदेश के झाबुआ के पेटलावद में गत दिनों हुए जिलेटिन विस्फोट कांड के आरोपी फूलचंद्र , राजेंद्र कासवा और उनके पुरे परिवार को जैन समाज ने समाज से निष्काषित कर दिया हैं । उल्लेखनीय हैं की दो दिन पूर्व हुए इस विस्फोट कांड में 89 लोगो की जान चली गई थी । वही सौ से अधिक लोग घायल हो गए थे ।...

    इंदौर  !   मध्यप्रदेश के झाबुआ के पेटलावद में गत दिनों हुए जिलेटिन विस्फोट कांड के आरोपी फूलचंद्र , राजेंद्र कासवा और उनके पुरे परिवार को जैन समाज ने समाज से निष्काषित कर दिया हैं ।  उल्लेखनीय हैं की दो दिन पूर्व हुए इस विस्फोट कांड में 89 लोगो की जान चली गई थी । वही सौ से अधिक लोग घायल हो गए थे । श्री नाकोड़ा जैन कांफ्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय जैन ने कासवा परिवार के अवैधानिक व्यवसाय और गैर जिम्मेदारना रवैया से हुई मौतों पर गहरी सवेदना व्यक्त की और कसवा परिवार के निष्कासन को सही कदम बताया। उन्होंने बताया की राजेंद्र कासवा ओर पूरे परिवार को ” जैन श्वेतांबर तेरापंथ समाज पेटलावद ने समस्त पदो से निलंबित कर दिया हैं । आरोपी फूलचंद्र समाज के संगठन में कई महत्वपूर्ण पदो पर था ।  जैन समाज ने आज लिखित सुचना जारी करते हुए कहा कि जब तक इस मामले की जांच प्रक्रिया जारी रहेगी तब तक कासवा ओर उसके परिवार से रोटी और बेटी के संबंध पर प्रतिबंध रहेगा । आज सकल जैन समाज ने पेटलावद ब्लास्ट कांड मे कासवा परिवार की भूमिका की निंदा भी की । साथ ही पूरे जैन समाज ने इस कांड से जुड़े सभी दोषियों को कडी सजा देने की मांग की ।


अपनी राय दें