• भारत के तेज गेंदबाजों में कौशल और अनुशासन की कमी

    मुंबई ! आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जैफ थामसन का मानना है कि भारत के मौजूदा तेज गेंदबाजों में कौशल और अनुशासन की कमी है। थामसन के मुताबिक यह कमी 2014-2015 सत्र में भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान सामने आई थी। ...

    मुंबई !   आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जैफ थामसन का मानना है कि भारत के मौजूदा तेज गेंदबाजों में कौशल और अनुशासन की कमी है। थामसन के मुताबिक यह कमी 2014-2015 सत्र में भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान सामने आई थी।  थामसन इन दिनों मुंबई में हैं। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने अपनी गेंदबाजी अकादमी के लिए उनके साथ एक महीने का करार किया है।  इस करार के दौरान वह युवा गेंदबादजों को प्रशिक्षण देंगे। उनके साथ अगले साल मई में भी एक महीने का करार किया जाएगा। थामसन ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया, "भारतीय गेंदबाजों में कौशल और अनुशासन की कमी है। कुछ अच्छे बल्लेबाजों के दम पर मैच नहीं जीता जा सकता। टीम के गेंदबाजों में भी विपक्ष के विकटों को गिराने की क्षमता होनी चाहिए।" एमसीए क्लब शहर के शरद पवार इंडोर स्टेडियम में साल भर मुंबई के युवा गेंदबाजों को प्रशिक्षण देगा। थामसन ने एक कोच के रूप में अपने किरदार के बारे में कहा कि वह अपने ज्ञान को मुंबई के युवा गेंदबाजों को देना चाहते हैं और उनमें सुधार करना चाहते हैं। 


अपनी राय दें