• मक्का हादसे में मृतकों की संख्या 111 हुई

    जेद्दा ! सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का स्थित मस्जिद में हुए क्रेन हादसे में मृतकों की संख्या रविवार को बढ़कर 111 हो गई। सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की है। हादसे में 331 लोग घायल हुए हैं। हादसा शुक्रवार को तेज आंधी और बारिश की वजह से क्रेन गिरने से हुआ था।...

    जेद्दा !   सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का स्थित मस्जिद में हुए क्रेन हादसे में मृतकों की संख्या रविवार को बढ़कर 111 हो गई। सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की है। हादसे में 331 लोग घायल हुए हैं। हादसा शुक्रवार को तेज आंधी और बारिश की वजह से क्रेन गिरने से हुआ था। क्रेन कैसे गिरी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सब्क आनलाइन ने बताया है कि हादसे की जांच की रपट सऊदी शाह को दी जाएगी।  सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि मक्का के गवर्नर प्रिंस खालिद अल फैसल ने आज (रविवार को) अपनी रपट शहजादा मोहम्मद बिन नायफ को सौंप दी। वह इसे शाह को सौंपेंगे। समाचार चैनल, अल-अरबिया के मुताबिक रविवार को शाह सलमान ने पीड़ितों से मुलाकात की। अल-अरबिया चैनल ने बताया है कि हादसे में मरने वालों में पाकिस्तान के 15, भारत के 10, मिस्र के 23, ईरान के 25, मलेशिया के 6, बांग्लादेश के 25 और अल्जीरिया और अफगानिस्तान के एक-एक लोग शामिल हैं। सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि अगले सप्ताह शुरू होने वाली पवित्र हज यात्रा बगैर किसी व्यवधान के शुरू होगी। 


अपनी राय दें