• शास्त्री टी-20 विश्व कप तक बने रहेंगे निदेशक : बीसीसीआई

    मुम्बई ! पूर्व कप्तान रवि शास्त्री अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप तक भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक बने रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को इसकी पुष्टि की। बोर्ड ने ट्वीट करके कहा, "शास्त्री आईसीसी विश्व कप टी-20 2016 तक टीम के निदेशक बने रहेंगे।"...

    मुम्बई !  पूर्व कप्तान रवि शास्त्री अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप तक भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक बने रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को इसकी पुष्टि की। बोर्ड ने ट्वीट करके कहा, "शास्त्री आईसीसी विश्व कप टी-20 2016 तक टीम के निदेशक बने रहेंगे।" बोर्ड ने यह भी कहा कि शास्त्री का कार्यकाल बढ़ाने के बाद उसने क्रिकेट सलाहकार समिति की सिफारिश पर तीन सहायक कोचों- संजय बांगर, बी. अरुन और आर. श्रीधर का भी कार्यकाल टी-20 विश्व तक के लिए बढ़ा दिया है। ट्वीट में कहा गया है, "तीन सहायक कोचों का भी कार्यकाल 2016 तक बढ़ाया जा रहा है।" क्रिकेट सलाहकार समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर शामिल हैं। बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा, "अध्यक्ष डालमिया और मानद सचिव अनुराग ठाकुर ने कोचिंग स्टाफ के काम को सराहा है और कहा है कि चारों का कार्यकाल सर्वसम्मति से बढ़ाया जा रहा है।" शास्त्री को अगस्त 2014 में टीम का निदेशक बनाया गया था। उनकी देखरेख में भारत ने 1993 के बाद पहली बार श्रीलंका को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में हराया। शास्त्री की नियुक्ति के बाद भी डंकन फ्लेचर टीम के कोच बने हुए थे लेकिन विश्व कप (50 ओवर) में भारत के सेमीफाइनल में हारने के बाद फ्लेचर के करार का नवीकरण नहीं किया गया। शास्त्री को इसके बाद पूर्णकालिक निदेशक बनाया गया लेकिन उनका कार्यकाल निर्धारित नहीं किया गया था। ठाकुर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे से पहले टीम को नया कोच मिला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत को तीन टी-20, पांच एकदिवसीय और चार टेस्ट मैच खेलने हैं। टी-20 विश्व कप का आयोजन अगले साल 11 मार्च से तीन अप्रैल तक होना है।


अपनी राय दें