• एशिया कप सेमीफाइनल में हारीं भारतीय लड़कियां

    चांगझोउ (चीन) ! भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम यहां जारी सातवें एशिया कप टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकी। उसे शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों का मुकाबला निर्धारित समय तक 2-2 से बराबरी पर छूटा लेकिन जापानी टीम ने शूटआउट में भारतीय टीम को 3-2 से हराया। ...

    चांगझोउ (चीन) !  भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम यहां जारी सातवें एशिया कप टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकी। उसे शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों का मुकाबला निर्धारित समय तक 2-2 से बराबरी पर छूटा लेकिन जापानी टीम ने शूटआउट में भारतीय टीम को 3-2 से हराया। निर्धारित समय में भारत के लिए दीप ग्रेस एक्का और रेनुका यादव ने गोल किए थे। भारत को अब तीसरे स्थान के लिए दक्षिण कोरिया से भिड़ना है। इस क्वालीफिकेशन मैच में भारत और कोरिया का सामना 13 सितम्बर को होगा। दूसरी ओर, जापान की टीम फाइनल में चीन से भिड़ेगी। दीप ने भारत के लिए मैच का पहला गोल चौथे मिनट में कर दिया था। इसके बाद हालांकि जापान ने 18वें मिनट में हासिल पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। जापान के लिए यह गोल युकारी मानो ने किया। इसके सात मिनट बाद रेनुका ने भारत के लिए दूसरा गोल किया। जापान ने 57वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया। शूटआउट में जापान ने तीन गोल किए जबकि भारत दो गोल ही कर सका। नवजोत कौर और प्रीति दुबे ने भारत के लिए गोल किए लेकिन नवनीत कौर, दीप और कप्तान रानी रामपाल गोल नहीं कर सकीं।


अपनी राय दें