• राजद की अधिक सीटें आने पर भी नीतीश ही होंगे मुख्यमंत्री

    पटना ! राष्ट्रीय जनता दल :राजद: के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज जोर देकर कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव में महागठबंधन की जीत होगी और जनता दल यूनाईटेड :जदयू: से राजद के अधिक विधायक चुने जाने के बावजूद मुख्यमंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री होंगे । ...

    पटना !  राष्ट्रीय जनता दल :राजद: के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज जोर देकर कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव में महागठबंधन की जीत होगी और जनता दल यूनाईटेड :जदयू: से राजद के अधिक विधायक चुने जाने के बावजूद मुख्यमंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री होंगे ।  श्री यादव ने यहां एक निजी चैनल की ओर से आयोजित घोषणा पत्र कार्यक्रम में कहा कि विधानसभा के चुनाव में जदयू से राजद के अधिक विधायकों के चुने जाने के बावजूद महागठबंधन की ओर से श्री कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे । उन्होंने कहा कि श्री कुमार को उन्होंने महागठबंधन के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था और इसका पालन हर हाल में किया जायेगा । उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से यदि कोई घोषणा की जाती है तो उसका सम्मान किया जाता है ।  राजद अध्यक्ष ने कहा कि इस बात का कोई मतलब नहीं है कि राजद के जदयू से अधिक विधायक चुने जाने पर श्री कुमार मुख्यमंत्री होंगे या नहीं । उन्होंने कहा कि पहले भी स्पष्ट किया गया था और आज वह इस बात को फिर से जोर देकर वह कह रहे है कि हर हाल में श्री कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे और ऐसी चर्चा पर पूर्ण विराम लगनीचाहिए । उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव में महागठबंधन की जीत जिस तरह से सुनिश्चित है उसी तरह से श्री कुमार का मुख्यमंत्री बनना भी तय है ।  श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री कुमार के डीएनए पर सवाल उठाकर पूरे बिहार की जनता को अपमानित करने का काम किया है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले व्यक्ति को इस तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिए । इसी तरह से श्री मोदी ने बिहार में 15 वर्षो के राजद के कार्यकाल को जंगल राज कहा जो गरीब और कमजोर तबको के लोगों का अपमान है ।  राजद अध्यक्ष ने कहा कि उनके दल के शासनकाल में गरीबों और वंचितों को हक दिया गया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजद शासनकाल को जंगल राज कहकर एक तरह से गरीबों और वंचितों को जंगली कहा है । विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: को इसका खामियाजा भुगतना होगा । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस तरह की टिप्पणी से राजद को ही विधानसभा चुनाव में लाभ होने वाला है ।  श्री यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाली राजग को भारी हार का सामना करना पड़ेगा । विधानसभा चुनाव में लोग इस तरह का फैसला सुनायेंगे कि भाजपा को खाली पांव राष्ट्रीय स्वयं सेवक :आरएसएस: मुख्यालय नागपुर जाना पड़ेगा । उन्होंने समाजवादी पार्टी :सपा: के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के महागठबंधन छोड़ने के संबंध में एक सवाल के जवाब में कहा कि सपा अध्यक्ष श्री यादव बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ रहे है . इसका मतलब यह नहीं निकाला जाना चाहिए कि जनता परिवार के लिए आगे के सभी रास्ते बंद हो गये है । 


अपनी राय दें