• भारत बना सकता है 2000 से ज्यादा परमाणु हथियार

    इस्लामाबाद ! पाकिस्तान के राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण (एनसीए) ने कहा है कि भारत अपने परमाणु कार्यक्रम को तेजी से बढ़ा रहा है। वह लगातार प्लूटोनियम का संकेद्रण बढ़ाने में लगा है जिसकी मदद से 2000 से अधिक परमाणु हथियार बना सकता है। एनसीए का यह आकलन अमेरिका के कार्नेगी एंडोमेंट फाॅर इंटरनेशनल पीस एंड द स्टिमसन सेंटर द्वारा जारी की गयी उस रिपोर्ट के बाद आया है...

    इस्लामाबाद  !  पाकिस्तान के राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण (एनसीए) ने कहा है कि भारत अपने परमाणु कार्यक्रम को तेजी से बढ़ा रहा है। वह लगातार प्लूटोनियम का संकेद्रण बढ़ाने में लगा है जिसकी मदद से 2000 से अधिक परमाणु हथियार बना सकता है। एनसीए का यह आकलन अमेरिका के कार्नेगी एंडोमेंट फाॅर इंटरनेशनल पीस एंड द स्टिमसन सेंटर द्वारा जारी की गयी उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान तेजी से अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है और अाने वाले पांच से दस साल में वह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा परमाणु हथियार वाला देश बन जायेगा। पाकिस्तान के सामरिक कार्यक्रमों के मामले में नीति बनाने वाली सर्वोच्च संस्था “इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट अॉफ स्ट्रेटेजिक स्टडीज (आईएसपीआर) के अनुसार “भारत लगातार प्लूटोनियम का संग्रह बढ़ाता जा रहा है। पाकिस्तान के एक आकलन के अनुसार भारत ने 2013 के अंत तक काफी संख्या में परमाणु हथियार बना लिये हैं और लगभग 2000 परमाणु हथियार बनाने लायक रिएक्टर ग्रेड का प्लूटोनियम भी तैयार कर लिया है।  पाकिस्तानी अंग्रेजी दैनिक डान की खबर के अनुसार एनसीए ने भारत के सामरिक हथियारों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर भी चिंता जतायी है। भारत की बढ़ती बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता, पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली मिसाइलों, अंतरमहाद्वीपीय और मध्यम दूरी की मिसाइलों को लेकर भी पाकिस्तान की चिंता को इस रिपोर्ट में उजागर किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि दक्षिण एशिया में सुरक्षा हालात जिस तरह से बदल रहे हैं उसके अनुसार पाकिस्तान अपनी सुरक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठायेगा। पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु संपन्न राष्ट्र है जो परमाणु स्थायित्व और सुरक्षा के मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करेगा।


अपनी राय दें