• यमन में 20 भारतीयों की मौत़

    दुबई ! यमन में होदिदाह बंदगाह में सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के आज किये गये हवाई हमले में 20 भारतीय नागरिक मारे गये । स्थानीय लोगों और मछुआरों ने बताया कि होदिदाह बंदरगाह के निकट अल खोखा में तेल तस्करों को निशाना बनाकर किये गये इस हवाई हमले में दो नौकांए नष्ट हो गयी।...

    नयी दिल्ली  !  यमन के युद्धग्रस्त होदिदाह बंदरगाह में तेल तस्करों को निशाना बनाकर आज किये गये हवाई हमे में कम से कम 20 भारतीयों की मौत हो गयी। . सूत्रों ने बताया कि होदिदाह बंदरगार के निकट अल खोखा इलाके में सऊदी अरब के नेतृत्व वाली सेना द्वारा तेल तस्करों को निशाना बनाकर किये गये हवाई हमले में दो नावें नष्ट हाे गयीं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप से जब रायटर की एक खबर में भारतीय नागरिकों के मारे जाने के बारे सवाल पूछा गया तब उन्होंने यहां यूनीवार्ता को बताया“हम इन खबरों की पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं।” श्री स्वरूप ने कहा कि जबतक विदेश विभाग खुद इन खबरों की पुष्टि नहीं कर लेता तबतक कुछ कहा नहीं जा सकता। सूत्रों के अनुसार मारिब प्रांत में हुए इस हवाई हमले में 12 शिया विद्रोही भी मारे गये हैं। यमन में हाउती विद्रोहियों के अधिकारियों ने आज 20 से अधिक हवाई हमले हाेने की पुष्टि की है। सऊदी अरब के डिप्टी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने आधिकारिक संवाद समिति एसपीए को दिये बयान में कहा कि गठबंधन सेना क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाले विद्रोहियों और उनकी मदद करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रखेगी। यमन में ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों के लगातार आगे बढते हुए देश के अधिकतर हिस्सों पर कब्जा करने के बाद राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसर हादी के भागकर सऊदी अरब में शरण लेने ली थी और इसी के बाद मार्च से ही सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना यमन में हवाई हमलों को अंजाम दे रही है। 

     


अपनी राय दें