• फेडरर, वावरिंका क्वार्टर फाइनल में, मरे बाहर

    न्यूयार्क ! स्विट्जरलैंड के पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार रोजर फेडरर और उनके हमवतन पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त स्टानिस्लास वावरिंका ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए, हालांकि शीर्ष ब्रिटिश स्टार एंडी मरे को हारकर बाहर होना पड़ा। ...

    न्यूयार्क !   स्विट्जरलैंड के पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार रोजर फेडरर और उनके हमवतन पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त स्टानिस्लास वावरिंका ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए, हालांकि शीर्ष ब्रिटिश स्टार एंडी मरे को हारकर बाहर होना पड़ा। दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त फेडरर ने सोमवार को हुए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिका के जॉन इजनेर को 7-6 (7), 7-6 (8), 7-5 से हराया। 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके फेडरर 11वीं बार अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल हुए हैं। दो घंटा 39 मिनट तक चले मुकाबले में फेडरर पूरी तरह इजनेर पर हावी रहे। करियर में हुए छठे मुकाबले में फेडरर ने पांचवीं बार इजनेर को मात दी। फेडरर अमेरिकी ओपन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं तथा अब तक खेले चार मैचों में उन्होंने एक भी सेट नहीं गंवाया है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अब फेडरर का मुकाबला 12वें विश्व वरीय फ्रांस के रिचर्ड गैस्केट से होगा। गैस्केट ने चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिख को चार सेटों तक खिंचे मुकाबले में 2-6, 6-3, 6-4, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। गैस्केट से फेडरर की यह 17वीं भिड़ंत होगी। फेडरर ने अब तक हुए 16 मुकाबले में गैस्केट को 14 बार हराया है, जबकि गैस्केट सिर्फ दो जीत हासिल कर सके हैं. अमेरिकी ओपन के आठवें दिन सोमवार को हालांकि पुरुष एकल वर्ग में मरे के रूप में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त मरे दक्षिण अफ्रीका के 15वें वरीय केविन एंडरसन के हाथों कड़े संघर्ष के बाद हार गए। पिछला पांच वर्षो में अमेरिकी ओपन में मरे का यह सबसे खराब प्रदर्शन है। एंडरसन को हालांकि जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी एक कर देनी पड़ी। चार घंटे 18 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में एंडरसन ने मरे को 7-6(7-5), 6-3, 6-7(2-7), 7-6(7-0) से हराया। अमेरिकी ओपन-2010 के बाद पहली बार मरे किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में भी नहीं पहुंच सके हैं। एक अन्य मुकाबले में पांचवें विश्व वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका ने चार सेटों में अमेरिका को डोनाल्ड यंग को हराया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अब वावरिंका और एंडरसन आमने-सामने होंगे। महिला एकल वर्ग में सोमवार को रोमानिया की टेनिस स्टार सिमोना हालेप ने कड़े मुकाबले में जर्मनी की सेबाइन लिसीकी को मात देते हुए वर्ष के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। हालेप ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लिसीकी को 6-7(8), 7-5, 6-2 से हराया। करियर का छठा अमेरिकी ओपन खेल रहीं हालेप अब क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया एजारेंका से भिड़ेंगी। एजारेंका ने प्री क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की वारवरा लेपचेंको को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। इस बीच महिला एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में 26वीं वरीय फ्लाविजा पेनेटा ने आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर को 6-4, 6-4 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस बार अमेरिकी ओपन में नई सनसनी बनकर उभरीं ब्रिटिश खिलाड़ी जोनाथन कोंटा का सफर चेक गणराज्य की पेट्रो क्वितोवा ने रोक दिया। क्वितोवा ने कोंटा को 7-5, 6-3 से हराया। क्वितोवा अब क्वार्टर फाइनल में पेनेटा से भिड़ेंगी।


अपनी राय दें