• पाकिस्तान में किसानों के लिए राहत पैकेज

    इस्लामाबाद । आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों के तेजी से गिरने से परेशान किसानों को राहत देने के लिए पाकिस्तान सरकार राहत पैकेज का ऐलान करेगी। रेडियो पाकिस्तान ने आज खाद्य एवं राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से बताया कि पैकेज में नगद अनुदान और खास फसलों के लिए समर्थन मूल्य को भी शामिल किया जाएगा।...

    इस्लामाबाद । आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों के तेजी से गिरने से परेशान किसानों को राहत देने के लिए पाकिस्तान सरकार राहत पैकेज का ऐलान करेगी। रेडियो पाकिस्तान ने आज खाद्य एवं राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से बताया कि पैकेज में नगद अनुदान और खास फसलों के लिए समर्थन मूल्य को भी शामिल किया जाएगा।


     अधिकारी फसलों के दाम में गिरावट की वजह से किसानों को हुए नुकसान के आंकलन में लगे हुए हैं। साथ ही यह आंकलन भी किया जा रहा है कि किसानों को कितनी राशि देने की जरूरत होगी जो उनके उत्पाद मूल्य की भरपाई कर सके। पाकिस्तान में धान और कपास के दाम में पिछले साल की तुलना में इस साल लगभग 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अपनी राय दें