• अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट

    न्यूयार्क । रोजगार संबंधी आंकड़े आने के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डाऊ जोंस औद्योगिक औसत 0.93 फीसदी गिरावट के साथ 16,102.38 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 1.53 फीसदी गिरावट के साथ 1,921.22 पर बंद हुआ। नैसडाक कंपोजिट इंडेक्स 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 4,683.92 पर बंद हुआ। ...

    न्यूयार्क रोजगार संबंधी आंकड़े आने के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डाऊ जोंस औद्योगिक औसत 0.93 फीसदी गिरावट के साथ 16,102.38 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 1.53 फीसदी गिरावट के साथ 1,921.22 पर बंद हुआ। नैसडाक कंपोजिट इंडेक्स 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 4,683.92 पर बंद हुआ। 

    शुक्रवार को जारी गैर-कृषि रोजगार के आंकड़े बाजार की उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे।श्रम मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, गैर-कृषि क्षेत्रों में अगस्त महीने में सालाना आधार पर कुल 1,73,000 नई नौकरियां दी गईं, जो बाजार की 2,23,000 की उम्मीद से कम है। गत 12 महीनों में औसत रोजगार वृद्धि दर प्रति महीने 2,47,000 रही है। इसके साथ ही बेरोजगारी दर घटकर 5.1 फीसदी रह गई, जो बाजार के 5.2 फीसदी के अनुमान से बेहतर है। यह गत सात वर्षो का निचला स्तर है।


    अगस्त महीने में गैर-कृषि क्षेत्र में प्रति कर्मचारी प्रति घंटे आय 8 सेंट बढ़कर 25.09 डॉलर हो गई, जो बाजार की उम्मीद से अधिक है। उल्लेखनीय है कि दो सप्ताह बाद अमेरिका का फेडरल रिजर्व ब्याज दर बढ़ाने से संबंधित फैसला लेने वाला है। रोजगार के बेहतर आंकड़ों से फेड द्वारा अगले दो सप्ताह में होने वाली बैठक में ब्याज दर बढ़ाने का फैसला लेने की संभावना बढ़ी है। इसके कारण अमेरिका सहित पूरी दुनिया के बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को जर्मनी के डीएएक्स सूचकांक में 2.71 फीसदी गिरावट रही। एशिया में टोक्यो शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक निक्के ई स्टॉक इंडेक्स में 2.15 फीसदी गिरावट रही। चीन का शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा। अमेरिका में गत एक सप्ताह में डाऊ, एसएंडपी500 और नैसडाक में क्रमश: 3.2 फीसदी, 3.4 फीसदी और 3.0 फीसदी गिरावट रही है। मजदूर दिवस की छुट्टी के कारण सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार बंद रहेंगे।

अपनी राय दें