• शीना बोरा हत्याकांड :सिद्धार्थ का डीएनए परीक्षण होगा

    मुंबई ! बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस ने इंद्राणी की बेटी विधि मुखर्जी को उसके लैपटॉप के साथ बुलाया। उससे शीना और इंद्राणी के रिश्ते के बारे में पूछताछ हो सकती है। विधि इंद्राणी और संजीव खन्ना की बेटी है। लेकिन पीटर ने उसे गोद लिया है। इस बीच, मुंबई पुलिस ने शीना के पिता सिद्धार्थ दास का बयान दर्ज किया है। उसका डीएनए परीक्षण कराने की तैयारी चल रही है।...

    मुंबई !   बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस ने इंद्राणी की बेटी विधि मुखर्जी को उसके लैपटॉप के साथ बुलाया। उससे शीना और इंद्राणी के रिश्ते के बारे में पूछताछ हो सकती है। विधि इंद्राणी और संजीव खन्ना की बेटी है। लेकिन पीटर ने उसे गोद लिया है। इस बीच, मुंबई पुलिस ने शीना के पिता सिद्धार्थ दास का बयान दर्ज किया है। उसका डीएनए परीक्षण कराने की तैयारी चल रही है। पुलिस सिद्धार्थ को कोलकाता से मुंबई लेकर आई थी और उन्हें हवाईअड्डे से खार पुलिस थाने लाया गया। पुलिस ने सिद्धार्थ से देर रात करीब दो बजे पूछताछ करनी शुरू की जो आज तड़के चार बजे तक चली। सिद्धार्थ और इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी 80 के दशक में लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे। शीना और मिखाइल इन दोनों के ही बच्चे हैं। पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ से इंद्राणी की मौजूदगी में पूछताछ की गई। सूत्रों ने बताया कि डीएनए जांच के लिए सिद्धार्थ के खून के नमूने लिए गए हैं।  दास ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा था कि वह ही शीना के असली पिता है और उन्होंने अपनी बेटी की हत्या करने वाली इंद्राणी के लिए मृत्युदंड की मांग की। वहीं पुलिस ने कल इंद्राणी के पति तथा स्टार इंडिया के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर मुखर्जी से 12 घंटे पूछताछ की थी। पीटर से उनके कारोबार और बैंक संबंधी लेन-देन के बारे में पूछताछ की गई। 


अपनी राय दें