• मुफ्ती सरकार ने उमर के पीछे लगाई सीआईडी

    जम्मू ! जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मुफ्ती सरकार पर अपनी जासूसी के आरोप लगाए हैं। आज उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया कि मुफ्ती सरकार बेशर्मी से मेरी जासूसी करा रही है।...

    जम्मू !   जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मुफ्ती सरकार पर अपनी जासूसी के आरोप लगाए हैं। आज  उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया कि मुफ्ती सरकार बेशर्मी से मेरी जासूसी करा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक नेशनल डेली की पत्रकार मेरा इंटरव्यू करने के लिए आई थी लेकिन उसे सीआईडी ने मेंरे घर के बाहर ही रोक दिया। उससे पूछा गया कि वो कौन है और मेरे घर किस उद्देश्य से आई है। उनका यह बयान राज्य सरकार के उस फैसले के बाद आया है जिसमें 7 सितंबर को रिवाइवल डे के रूप में मनाने का ऐलान किया गया है। साथ ही उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पिछले साल आई बाढ़ की 'एकमात्र लाभार्थीÓ पीडीपी है और उसके द्वारा आपदा की पहली बरसी मनाए जाने पर उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा । राज्य सरकार के सात सितंबर को 'पुनर्जीवन दिवसÓ मनाने के फैसले के बाद उमर की यह टिप्पणी आई है । पिछले साल सात सितंबर को ही श्रीनगर सहित कश्मीर घाटी बाढ़ की चपेट में आई थी । उमर ने कहा, 'इसलिए मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं है कि जेकेपीडीपी सात सितंबर को कार्यक्रम मना रही है, जबकि हर जगह गुस्सा है उनके पास कार्यक्रम मनाने का कारण है ।Ó


अपनी राय दें