• मान गए मुलायम! जारी रहेगा महागठबंधन

    पटना ! महागठबंधन से अलग होकर बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा कर चुकी सपा एक बार फिर गठबंधन में शामिल हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक जदयू मुलायम सिंह को ज्यादा सीटें देने को तैयार है।...

    पटना !   महागठबंधन से अलग होकर बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा कर चुकी सपा एक बार फिर गठबंधन में शामिल हो सकती है।  सूत्रों के मुताबिक जदयू मुलायम सिंह को ज्यादा सीटें देने को तैयार है। लालू यादव व शरद यादव ने आज दिल्ली में मुलायम सिंह यादव के साथ बैठक की। बैठक के बाद लालू व शरद ने बताया की बिहार में महागठबंधन जारी रहेगा। हालांकि शरद ने कहा सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई है। कयास  लगाए जा रहे हैं कि मुलायम जल्द ही मान जाएंगे  वहीं समाजवादी पार्टी के फैसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि मुलायम इस प्रकार का कोई निर्णय नहीं लें जिससे उनको भी नुकसान हो। दो दिन पहले उनकी मुलायम सिंह यादव से बात हुई थी, तब उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं की। हम लोग तो इस समझ के साथ चल रहे थे कि अगर सब दल मिल जाएंगे तो मुलायम सिंह यादव उसके अध्यक्ष होंगे।  शरद यादव इस मामले पर बातचीत कर रहे हंै और जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जाएगा।  नीतीश कुमार ने कहा कि शरद यादव एवं सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के बीच इस संबंध में पहले चरण की बातचीत संपन्न हो गई है, इसके बाद दूसरे चरण की बातचीत के साथ ही महागंठबंधन में सपा को फिर से शामिल के लिए सहमति बन जाएगी। पहले चरण की बात पूरी हो चुकी है, दूसरे चरण की बातचीत के साथ ही महागठबंधन में सपा को फिर से शामिल करने पर सहमति बन जाएगी : नीतीश कुमार


अपनी राय दें