• 'कश्मीरी युवाओं के हाथ में बंदूक के लिए पाक जिम्मेदार नहीं'

    जम्मू ! पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि यदि कश्मीर का युवा बंदूक उठाता है तो इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है बल्कि इसका हल केंद्र को निकालना होगा। मुफ्ती ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहती हूं कि जम्मू कश्मीर की जनता आपकी जिम्मेदारी है। यहां का शिक्षित युवा बंदूक क्यों उठाता है इस पर आपको सोचना होगा। ...

    महबूबा ने किया पाकिस्तान का बचाव जम्मू !  पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि यदि कश्मीर का युवा बंदूक उठाता है तो इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है बल्कि इसका हल केंद्र को निकालना होगा। मुफ्ती ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहती हूं कि जम्मू कश्मीर की जनता आपकी जिम्मेदारी है। यहां का शिक्षित युवा बंदूक क्यों उठाता है इस पर आपको सोचना होगा।   यदि 14 वर्ष का बच्चा पत्थर चलाता है तो उसका क्या ईलाज है। हम उसे गोली नहीं मार देंगे। इसका हल केंद्र को निकालना होगा। पाकिस्तान का इससे कोई लेनादेना नहीं है।    भारत -पाकिस्तान के बीच बातचीत की अपील करते हुए उन्होंने फिर दोहराया कि यदि जंग हुई तो पूरा दक्षिण एशिया तबाह हो जाएगा क्योंकि अब युद्ध परमाणु हथियारों से लड़ा जाएगा। वहीं जम्मू-कश्मीर में भले ही भाजपा की गठबंधन सरकार है। गठबंधन में होने के चलते भाजपा के सहयोगी दल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी केंद्र सरकार का समर्थन करने की बाजाय उसी पर निशाना साध रही है। श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार को समान रैंक समान पेंशन के अलावा कश्मीर के हालात पर भी आड़े हाथों लिया। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, हमारी आर्मी के लोग आज दो महीने से हड़ताल पर हैं और हम कहते हैं हमारे पास पैसा नहीं है। आर्मी को हथियार देने के लिए दोनों मुल्कों के पास पैसे हैं लेकिन अपनी आर्मी जब रिटायर होती है तो उनकी बदहाली का हम इलाज नहीं करते। उन्होंने भारत-पाक रिश्तों और कश्मीर के हालात को लेकर कहा कि, अफसोस की बात है कि बॉर्डर के लोगों को अच्छे स्कूल, सड़कें, अस्पताल चाहिए और जिंदा रहने के लिए जमानत चाहिए। मैं कहना चाहती हूं मोदी जी से कि जम्मू-कश्मीर का वो 22 साल का एमए/बीए पास लड़का जिसने बंदूक उठाई है वो आपकी जिम्मेवारी है पाक की नहीं। भारत और पाक के दो जनरलों को टीवी पर बिठाकर घंटों बहस करवाने से कश्मीर की मदद नहीं होगी।


अपनी राय दें