• अमेरिका में प्रशिक्षण लेंगे पहलवान सुशील

    नई दिल्ली ! कंधे की चोट के कारण विश्व कुश्ती प्रतियोगिता से हटने वाले दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार अपनी फिटनेस में वापस लौटने और ओलंपिक की तैयारियों को मजबूत करने के लिए अमेरिका में ढाई महीने ट्रेनिंग करेंगे। लंदन ओलंपिक के रजत विजेता सुशील ने बताया कि वह इस महीने के मध्य में अमेरिका जाकर ट्रेनिंग करेंगे।...

    नई दिल्ली !   कंधे की चोट के कारण विश्व कुश्ती प्रतियोगिता से हटने वाले दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार अपनी फिटनेस में वापस लौटने और ओलंपिक की तैयारियों को मजबूत करने के लिए अमेरिका में ढाई महीने ट्रेनिंग करेंगे। लंदन ओलंपिक के रजत विजेता सुशील ने बताया कि वह इस महीने के मध्य में अमेरिका जाकर ट्रेनिंग करेंगे।  उन्होंने कहा, मैंने छत्रसाल स्टेडियम में अपना अभ्यास शुरू कर दिया है । मैं इस महीने के मध्य में दो-ढाई महीने ट्रेनिंग के लिए अमेरिका जाऊंगा। इसके लिए मुझे खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई)से मंजूरी मिल चुकी है। विश्व चैंपियनशिप के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता सुशील ने कहा, मैं कोलोराडो स्प्रिंग्स या उसके पास के एक ट्रेनिंग सेंटर में इस दौरान ट्रेनिंग करूंगा। मैं वहां टूर्नामेंट भी खेलूंगा और अपनी फिटनेस को भी परखूंगा। सात सितंबर से अमेरिका के लॉस वेगास में शुरू होने जा रही विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भारतीय तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर सुशील ने कहा, पहलवानों ने अमेरिका जाने से पहले सात-आठ दिन यहां छत्रपाल स्टेडियम में कड़ा अभ्यास किया था। हम चाहते हैं कि भारतीय पहलवान इस प्रतियोगिता से ज्यादा से ज्यादा ओलंपिक कोटा हासिल कर सकें। इस टूर्नामेंट में हर वजन वर्ग में टॉप छह पहलवानों को ओलंपिक कोटा मिलना है। विश्व चैंपियनशिप से खुद के हटने के बारे में सुशील ने कहा, मैं पूरी तरह फिट नहीं था और मेरा एक ही सिद्धांत है कि मैं जब भी मैट पर उतरूं तो अपना शत प्रतिशत प्रदर्शन करूं। अधूरी फिटनेस के साथ उतरना और किसी अन्य का मौका खराब करना उचित नहीं है। किसी और को मौका मिले तो ज्यादा अच्छा रहेगा। उनके 74 किग्रा के वजन वर्ग के पहलवान नरसिंह यादव के बारे में सुशील ने कहा, वह एक बेहतरीन पहलवान हैं और विश्व चैंपियनशिप के लिए जाने से पहले मैंने उनसे कहा था कि अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करना। नरसिंह ने भी वादा किया है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। सुशील ने साथ ही कहा कि वह हमेशा अपनी जिम्मेदारी को निभाना चाहते हैं। उन्होंने कहा , मुझसे हमेशा उम्मीदें रहती हैं और मैं उम्मीदों पर खरा उतरना चाहता हूं। विश्व चैंपियनशिप के बाद सात-आठ टूर्नामेंट और होंगे जिनसे मैं ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकता हूं। 


अपनी राय दें