• बच्चे का शव मिलने के मामले में चार मानव तस्कर गिरफ्तार

    अंकारा ! तुर्की के तट पर सीरियाई अप्रवासियों से भरी एक नौका पलटने से मारे गए 12 लोगों में से एक तीन साल के बालक का शव पाए जाने के मामले में तुर्की के अधिकारियों ने चार संदिग्ध मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है। समुद्र तट पर औंधे मुंह पड़े शिशु के शव की तस्वीर पूरी दुनिया में सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। यह तस्वीर मानव तस्करी और दर-दर भटक रहे शरणार्थियों की त्रासदी का प्रतीक बन गई है। ...

    अंकारा !   तुर्की के तट पर सीरियाई अप्रवासियों से भरी एक नौका पलटने से मारे गए 12 लोगों में से एक तीन साल के बालक का शव पाए जाने के मामले में तुर्की के अधिकारियों ने चार संदिग्ध मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है। समुद्र तट पर औंधे मुंह पड़े शिशु के शव की तस्वीर पूरी दुनिया में सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। यह तस्वीर मानव तस्करी और दर-दर भटक रहे शरणार्थियों की त्रासदी का प्रतीक बन गई है। तुर्की की डोगान समाचार एजेंसी के अनुसार पकड़े गए मानव तस्कर 30 से 41 साल की उम्र के हैं। आशंका है कि तुर्की के तट पर जो नाव पलटी थी उसमें आ रहे शरणार्थी इन्हीं मानव तस्करों के जरिए लाए जा रहे थे। बुधवार को नाव हादसे में मारे गए 12 लोग वे सीरियाई शरणार्थी थे जो यूनान की ओर निकलना चाहते थे। हादसे में मारे गए तीन वर्ष के बालक आयलान का शव समुद्री लहरों के थपेडों से तुर्की के तट बोडरूम तक आ गया। किसी ने इसकी तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया पर डाल दी। इस तस्वीर ने पूरी दुनिया खासकर यूरोपी देशों को स्तब्ध कर दिया है। ऐसी खबरें हैं कि आयलान का परिवार काफी लंबे समय से कनाडा में शरण लेना चाहता था। इसके लिए अब कनाडा सरकार की काफी आलोचना हो रही है, हालांकि सरकार का कहना है कि उसे ऐसा कोई आवेदन नहीं मिला था। तुर्की के समुद्री रास्ते से यूनान होकर यूरोपीय देशों में शरण लेने के इरादे से सीरिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और अफ्रीका से आने वाले शरणार्थियों की संख्या में पिछले सप्ताह से अचानक काफी इजाफा हो गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगेन ने यूरोपीय देशों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि उनकी उपेक्षा के कारण भूमध्य सागर शरणार्थियों का कब्रगाह बनता जा रहा है। मारे जा रहे हर शरणार्थी के लिए यूरोपीय देश ही जिम्मेदार हैं। तुर्की 18 लाख सीरियाई शरणार्थियों को अपने यहां पनाह दिए हुए है। शरणार्थियों के मुद्दे पर चौतरफा घिरी कनाडाई सरकार  तुर्की के तट पर एक सीरियाई शरणार्थी बच्चे का शव पाए जाने के बीच उसके परिवार के काफी दिनों से कनाडा में शरण लेने के प्रयास की बात सामने आने से कनाडाई सरकार चौतरफा आलोचनाओं का सामना कर रही है। बोडरम के एजियन रिसॉर्ट के निकट तीन साल के एक कुर्द बच्चे आयलान कुर्दी के शव की तस्वीर सोशल मीडिया में जारी हुई। इसके बाद सभी प्रमुख समाचार पत्रों और स्थानीय मीडिया में इस तस्वीर को पहले पन्ने पर जगह दी गई। इस तस्वीर के मीडिया में जारी होने के बाद लोगों के बीच शरणार्थियों के लिए न केवल सहानुभूति की लहर तेज हो गई है बल्कि शरणार्थियों के मुद्दे पर चुप्पी साधे विकसित देशों की आलोचना भी जोर पकडऩे लगी है। कुर्दी, उसके बड़े भाई और मां की डूबकर मौत हो गई। हालांकि पिता अब्दुल्ला जीवित है। इस बच्चे के परिवार के लोग कई दिनों से कनाडा में शरण लेने की कोशिश में लगे थे। कनाडा के नागरिकता और आव्रजन विभाग ने कहा कि मृत बच्चे के परिवार की तरफ से शरण के लिए अर्जी दायर करने का कोई रिकार्ड नहीं है। इस घटना के बाद से कनाडा की राजनीति में आरोप प्रत्योरोप का दौर शुरु हो गया है। न्यू डेमोक्रेटिक नेता थॉकस मुलकैर ने कहा कि उनके एक सांसद ने इस बच्चे के परिवार की मदद करने की कोशिश की थी। लिबरल नेता जस्टिन ट्रूडियू ने कहा कि कनाडा को तुरंत 25 हजार सीरियाई शरणार्थियों को शरण देनी चाहिए। वहीं प्रवासी मामलों के मंत्री क्रिस एलेक्सेंडर चुनाव प्रचार अभियान रद्द करके ओटावा लौट आए है। कनाडा ने कहा है कि वह इराक के 23 हजार नागरिकों और सीरिया के11300 नागरिकों को शरण देगा लेकिन अभी तक वह केवल 2300 सीरियाई नागरिकों को ही शरण दे पाया है जिसके कारण उसकी आलोचना हो रही है।


अपनी राय दें