• भाजपा-आरएसएस की बैठक में शामिल हुए प्रधानमंत्री

    नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भाजपा-आरएसएस की समन्वय समिति की तीन दिवसीय बैठक के समापन सत्र में यहां हिस्सा लिया।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, स्वास्थ्यमंत्री जे.पी. नड्डा, परिवहनमंत्री नितिन गडकरी बैठक में उपस्थित प्रमुख नेताओं में शामिल रहे।...

    नई दिल्ली !  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भाजपा-आरएसएस की समन्वय समिति की तीन दिवसीय बैठक के समापन सत्र में यहां हिस्सा लिया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, स्वास्थ्यमंत्री जे.पी. नड्डा, परिवहनमंत्री नितिन गडकरी बैठक में उपस्थित प्रमुख नेताओं में शामिल रहे। बैठक यहां मध्य प्रदेश सरकार के एक अतिथिगृह में हुई। बैठक में शामिल अन्य मंत्रियों में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, रसायन एवं ऊर्वरक मंत्री अनंत कुमार, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत शामिल थे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शुक्रवार की बैठक में शामिल हुए। चौहान भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य भी हैं। भाजपा महासचिव राम माधव और राम लाल तीनों दिन की बैठक में उपस्थित थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध सभी संगठनों ने बैठक के दौरान विभिन्न मंत्रालयों की प्रमुख पहलों पर अपने फीडबैक दिए। आरएसएस ने पिछले तीन दिनों के दौरान अर्थव्यवस्था, शिक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सरकार को कई सारे सुझाव दिए।


अपनी राय दें