• शरद ने की मुलायम को मनाने की कोशिश

    नयी दिल्ली ! बिहार चुनाव में महागठबंधन से समाजवादी पार्टी (सपा) के अलग होने के बाद जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने आज यहां सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उन्हें मनाने की कोशिश की। श्री यादव ने शाम सपा प्रमुख के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें महागठबंधन में बरकरार रहने के लिए मनाने का प्रयास किया। ...

    नयी दिल्ली !  बिहार चुनाव में महागठबंधन से समाजवादी पार्टी (सपा) के अलग होने के बाद जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने आज यहां सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उन्हें मनाने की कोशिश की।  श्री यादव ने शाम सपा प्रमुख के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें महागठबंधन में बरकरार रहने के लिए मनाने का प्रयास किया।  गौरतलब है कि जद यू-राजद महागठबंधन के साथ सीटों के साथ तालमेल को लेकर सपा असंतुष्ट है और उसने अकेले ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। सपा 10 सीटों की मांग कर रही थी, लेकिन जद यू- राजद ने उसकी मांगें नहीं मांगी जिसके कारण पार्टी ने राज्य में महागठबंधन से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया।  जद यू प्रमुख ने दोपहर अपने निवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उनकी सपा मुखिया से सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का हल निकल आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि श्री मुलायम सिंह के साथ उनकी पुरानी दोस्ती है और उनसे बातचीत होती रहती है, इसलिए वह उन्हें मना लेंगे। इसके बाद श्री शरद यादव शाम को खुद ही उनके घर पहुंचे।


अपनी राय दें