• संघ की कक्षा में कल लगेगी प्रधानमंत्री मोदी की हाजिरी

    नयी दिल्ली ! समाज में अपना वैचारिक आधार बढ़ाने के मकसद के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) एवं उसके अनुषांगिक संगठनों की तीन दिवसीय समन्वय बैठक के अंतिम दिन के सत्र में कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उपस्थित होगें। ...

    नयी दिल्ली !   समाज में अपना वैचारिक आधार बढ़ाने के मकसद के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) एवं उसके अनुषांगिक संगठनों की तीन दिवसीय समन्वय बैठक के अंतिम दिन के सत्र में कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उपस्थित होगें।  समसामयिक मुद्दों पर व्यापक विचार मंथन की इस प्रक्रिया में दिन वन रैंक वन पेंशन सहित रक्षा संबंधी ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गयी जबकि आज दूसरे आंतरिक सुरक्षा एवं शिक्षा के विषय में बातचीत हुई। इस विचार मंथन में धर्म आधारित जनगणना, वन रैंक वन पेंशन और गुजरात में पटेल आरक्षण, शिक्षा, देश की अर्थव्यवस्था और मूल्य वृद्धि आदि के विषय भी उठने की बात कही गयी थी।  दक्षिणी दिल्ली के मध्यप्रदेश सरकार के मध्यांचल भवन में सरसंघचालक मोहन राव भागवत के सान्निध्य में चल रही इस बैठक के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी महासचिव राम माधव, संगठन महासचिव रामलाल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू, रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी उपस्थित हुईं।  प्रधानमंत्री श्री मोदी अंतिम दिन बैठक में आएँगे। कल ही जलसंसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती सहित कुछ अन्य मंत्रियों के भी बैठक में कुछ सत्राें में शामिल होने की संभावना है।


अपनी राय दें