• अटापट्टू ने छोड़ा कोच पद : रिपोर्ट

    कोलंबो ! श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ओपनर और टीम के प्रमुख कोच मर्वन अटापट्टू ने भारत के खिलाफ 22 वर्षों बाद घरेलू सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद अपने पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया।...

    कोलंबो !  श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ओपनर और टीम के प्रमुख कोच मर्वन अटापट्टू ने भारत के खिलाफ 22 वर्षों बाद घरेलू सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद अपने पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। रिपोर्टों के मुताबिक अटापट्टू ने पड़ोसी देशों पाकिस्तान और भारत के खिलाफ टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लगातार सीरीज हारने के बाद कोच पद से इस्तीफा दे दिया। उल्लेखनीय है कि अटापट्टू 2011 से बल्लेबाजी कोच के रूप में टीम से जुड़े थे और वर्ष 2014 से टीम के मुख्य कोच पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।  रिपोर्टों के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अटापट्टू के कोच पद छोड़ने के बाद बंगलादेश की राष्ट्रीय टीम के साथ काफी अच्छा काम करने वाले पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज चंडिका हाथुरूसिंघे से कोच बनने के लिये संपर्क साधा है। कोच पद के लिये दक्षिण अफ्रीका के ग्राहम फोर्ड का नाम भी चर्चा में है।


अपनी राय दें