• आतंकवादी अबू ओकाशा का सुराग देने वाले को पांच लाख का ईनाम

    श्रीनगर ! जम्मू. कश्मीर के उधमपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के काफिले पर पिछले महीने हुए हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने वांछित आतंकवादी अबू ओकाशा की गिरफ्ताारी के लिये सहायता करने वालों को पांच लाख रूपये का नकद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की है।...

    श्रीनगर  !  जम्मू. कश्मीर के उधमपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के काफिले पर पिछले महीने हुए हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने वांछित आतंकवादी अबू ओकाशा की गिरफ्ताारी के लिये सहायता करने वालों को पांच लाख रूपये का नकद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की है। दक्षिण कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर इस आशय के पोस्टर लगाये गये हैं। इन पोस्टरों में लिखा गया है ‘उधमपुर आतंकवादी हमले के मामले में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा निवासी 18 से 19 वर्ष के बीच की आयु के अबू ओकाशा की एनआईए को तलाश ।’ पोस्टरों में यह भी लिखा गया है ‘ओकाशा की गिरफ्तारी के लिये किसी प्रकार की सूचना देने वाले को एनआईए पांच लाख का ईनाम देगी।’ उल्लेखनीय है कि उधमपुर में आतंकवादी हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गये थे और कई घायल हुये थे। इसी दौरान एक आतंकवादी मारा गया था जबकि एक अन्य आतंकवादी नावेद को जीवित पकड लिया गया था। बाद में यह मामला एनआईए के सुपुर्द कर दिया गया और एनआईए ने नावेद की निशानदेही पर करीब 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। नावेद ने ओकाशा को हमले का मुख्य षडयंत्रकारी बताया है।


अपनी राय दें