• रघुनाथ झा ने राजद छोड़ी, सपा में जाएंगे

    राजद) के वरिष्ठ नेता रघुनाथ झा को अब नया ठिकाना मिल गया है, उनका नया पता अब समाजवादी पार्टी होगी। माना जा रहा है कि अपने बेटे को टिकट दिलवा पाने में नाकाम रहने की आशंका ने उन्हें पार्टी छोड़ने पर मजबूर कर दिया। ...

    पटना। एक समय में बिहार के चुनिंदा बड़े नेताओं में शुमार किए जाने वाले और कई दलों में विचरण करने के लिए विख्यात राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता रघुनाथ झा को अब नया ठिकाना मिल गया है, उनका नया पता अब समाजवादी पार्टी होगी।

    रघुनाथ झा ने बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गुरुवार को अपनी पार्टी में पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। झा ने अपने इस्तीफा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को भेज दिया है। प्रसाद को भेजे पत्र में झा ने कहा, "मैं पिछले 25 वर्षो से आपके हर सुख-दुख में साथ हूं, लेकिन आजकल पार्टी कार्यकर्ताओं और मेरे प्रति आपके व्यवहार को देखते हुए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं।"

    राजद में ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले झा ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने जा रहे हैं। वह राज्य के भारी उद्योग और लोक उपक्रम मंत्री भी रहे हैं।

    उन्होंने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद का व्यवहार कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के प्रति काफी खराब रहा है। उनका पूरा ध्यान अपने परिवार और बच्चों को राजनीति में आगे बढ़ाने पर है।


    उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी (सपा) उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ है, मगर पड़ोसी राज्य बिहार में वजूद के लिए संघर्ष कर रही है।

    माना जा रहा है कि 27 साल तक जिस शिवहर से रघुनाथ झा विधानसभा का चुनाव लगातार जीतते रहे उस शिवहर से अपने बेटे को टिकट दिलवा पाने में नाकाम रहने की आशंका ने उन्हें पार्टी छोड़ने पर मजबूर कर दिया।

    रघुनाथ झा अपने बेटे अजीत झा के लिए शिवहर से आरजेडी की उम्मीदवारी चाह रहे थे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस सीट पर जद(यू) के शर्फुद्दीन का टिकट तय हो चका है।

अपनी राय दें