• 'विशेष पैकेज को लेकर नीतीश फैला रहे हैं भ्रम'

    पटना ! केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार के लिए विशेष पैकेज दिए जाने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बौखला गए हैं तथा नई एवं पुरानी योजनाओं का सवाल उठाकर लोगों के बीच भ्रम फैलाने में जुट गए हैं। ...

    आईसीयू में पड़ी नीतीश सरकार ने अब अगले 10 वर्षों का दृष्टि पत्र जारी किया है: राजीव प्रताप रूडी  पटना !   केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार के लिए विशेष पैकेज दिए जाने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बौखला गए हैं तथा नई एवं पुरानी योजनाओं का सवाल उठाकर लोगों के बीच भ्रम फैलाने में जुट गए हैं।  रूडी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बिहार के लिए विशेष पैकेज और विशेष सहायता की मांग करने वाल कुमार अब मोदी के पैकेज की घोषणाओं को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और अब उन्होंने इसकी आलोचना करने के साथ ही विरोध करना शुरू कर दिया है।  कुमार नई और पुरानी योजनाओं का सवाल उठा कर लोगों में भ्रम फैला रहे है।  केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के पास अपने कामकाज का हिसाब देने के लिए अभी साढ़े तीन वर्ष हैं। उन्होंने कहा कि  आईसीयू में पड़ी नीतीश सरकार ने अब अगले 10 वर्षों का दृष्टि पत्र जारी किया है। नीतीश सरकार को अब पिछले 10 वर्षों के काम-काज का लेखा-जोखा लोगों को देना चाहिए न कि उसे अगले 10 वर्षों का दृष्टि पत्र जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे यह पता चलता है कि नीतीश सरकार अब तक बगैर किसी दृष्टिकोण के ही काम करती रही है। रुडी ने कहा कि जिस दिन कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से हाथ मिलाया था ,उसी दिन यह तय हो गया था कि विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कुमार 'डीएनएÓ का मुद्दा उठा रहे हैं लेकिन उनका 'राजनीतिक डीएनएÓ  यादव से हाथ मिलाने के बाद गड़बड़ हो गया है। कुमार पर अब  यादव की छाप स्पष्ट दिखाई पडऩे लगी है।  


अपनी राय दें