• पाकिस्तान को रुख बदलने की सलाह

    लंदन ! पाकिस्तान के एक पूर्व राजनयिक का कहना है कि पाकिस्तान को कश्मीर मामले में अब अन्तरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन नही रह गया है अत: उसे इस मसले को सिद्धांत से जोड़ने और केवल इसी की रट लगाने का काम छोड़ देना चाहिए। अमेरिका में 2008 से 2011 तक पाकिस्तान के राजदूत रह चुके हुसैन हक्कानी ने कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर के बारे में अपने रुख में परिवर्तन कर लेना चाहिए।...

    लंदन !   पाकिस्तान के एक पूर्व राजनयिक का कहना है कि पाकिस्तान को कश्मीर मामले में अब अन्तरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन नही रह गया है अत: उसे इस मसले को सिद्धांत से जोड़ने और केवल इसी की रट लगाने का काम छोड़ देना चाहिए। अमेरिका में 2008 से 2011 तक पाकिस्तान के राजदूत रह चुके हुसैन हक्कानी ने कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर के बारे में अपने रुख में परिवर्तन कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुंबई पर 26/11 के आतंकवादी हमले के आरोपी जकीउर्रहमान लखवी तथा जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद स्थायी शांति कायम करने में बाधक सिद्ध हो सकते हैं। श्री हक्कानी ने कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर के बारे में वैसा ही रुख अपनाना चाहिए जैसा चीन ने ताइवान के बारे में अपनाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर के बारे में अपना रुख बदलने के लिए उसके ऊपर अपना दावा छोड़ने की जरुरत नहीं है। उसे अब दूसरे मुद्दों पर आगे बढ़ना चाहिए। श्री हक्कानी लंदन के चैथम हाउस में रायतु इंस्टीट्यूट आफ इंटरनेशनल अफेयर्स में भाषण दे रहे थे। श्री हक्कानी पाकिस्तान की राजनीति में सेना के हस्तक्षेप के विरोधी रहे हैं ।


अपनी राय दें