• सरपंच और पंचायत सचिव ने महिला के 'चरित्रहीनता' का प्रमाणपत्र बनाया

    शिवपुरी ! मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बक्सनपुर गांव के सरपंच और पंचायत सचिव द्वारा कथित तौर पर गांव की ही एक महिला का चरित्र प्रमाणपत्र बनाकर उसमें असम्मानजनक बातें लिखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यही नहीं इस प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी करवाकर गांव में बटवा दी गयीं।...

    शिवपुरी !  मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बक्सनपुर गांव के सरपंच और पंचायत सचिव द्वारा कथित तौर पर गांव की ही एक महिला का चरित्र प्रमाणपत्र बनाकर उसमें असम्मानजनक बातें लिखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यही नहीं इस प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी करवाकर गांव में बटवा दी गयीं। पीड़ित महिला ने आज शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक युसुफ कुरैशी से मिलकर मामले की शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के अनुसार भौंती थाना क्षेत्र के बक्सनपुर गांव के सरपंच और पंचायत सचिव ने पंचनामे के आधार पर एक महिला का प्रमाणपत्र बनाया और उसमें लिख दिया कि वह चरित्रहीन है। सरपंच और सचिव ने उस प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर कर अपनी सील लगाकर जहां पंचायत के कार्यालय पर चस्पा किया वहीं उसकी फोटोकॉपी करवा कर उसे गांव के घरों में डलवाया। इससे पीड़िता महिला का गांव में रहना दूभर हो गया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को पूरी दास्तान सुनाई। महिला ने यह भी बताया कि उसने इससे पहले इस मामले की भौंती थाना पहुंच कर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया। आरोपी पंचायत सचिव शंकर सिंह ने अपने साथियों के साथ रास्ते में उसके साथ अभद्रता भी की। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित महिला की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित भौंती थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई करने को कहा है।


अपनी राय दें