• सेंसेक्स में 243 अंकों की गिरावट

    मुंबई । देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 242.88 अंकों की गिरावट के साथ 25,453.56 पर और निफ्टी 68.85 अंकों की गिरावट के साथ 7,717.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 195.51 अंकों की तेजी के साथ 25,891.95 पर खुला और 242.88 अंकों या 0.95 फीसदी गिरावट के साथ 25,453.56 पर बंद हुआ। ...

    मुंबई । देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 242.88 अंकों की गिरावट के साथ 25,453.56 पर और निफ्टी 68.85 अंकों की गिरावट के साथ 7,717.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 195.51 अंकों की तेजी के साथ 25,891.95 पर खुला और 242.88 अंकों या 0.95 फीसदी गिरावट के साथ 25,453.56 पर बंद हुआ।

    दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,939.37 के ऊपरी और 25,395.09 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 70.80 अंकों की तेजी के साथ 7,856.65 पर खुला और 68.85 अंकों या 0.88 फीसदी गिरावट के साथ 7,717.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,862.55 के ऊपरी और 7,699.25 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा।


    मिडकैप 86.76 अंकों की गिरावट के साथ 10,437.07 पर और स्मॉलकैप 16.25 अंकों की तेजी के साथ 10,749.63 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से चार सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (1.24 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.97 फीसदी), रियल्टी (0.69 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.34 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बिजली (2.43 फीसदी), बैंकिंग (1.81 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.69 फीसदी), वाहन (1.37 फीसदी) और धातु (1.34 फीसदी)।

अपनी राय दें